Joindia
कल्याणठाणेदेश-दुनियामुंबईसिटी

Potatoes and onions thrown in APMC’s:एपीएमसी के कूड़े मे फेंके गए आलू प्याज खुले बाजार मे विक्री, वायरल वीडियो होने से हुआ खुलासा 

मुंबई। नवी मुंबई शहर में नागरिको के स्वास्थ पर अब एक से बढ़कर एक स्वास्थ संबंधित खतरा मंडराने लगा है।(Potatoes and onions thrown in APMC’s) सब्जी मार्केट  के बाद अब एपीएमसी के आलू- प्याज मंडी में कुड़े में फेंके गए सड़े हुवे आलू-प्याज को भरकर एपीएमसी इलाके में ही बिक्री किये जाने का वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद ऐसे लापरवाह सुरक्षा रक्षको पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

बता दें की उच्च दर्जे की सुविधा मुहैया करने का दावा करने वाली प्रशासन का खोखला कार्यभार सामने आ रहा है। आये दिन नवी मुंबई में अनेको स्वास्थ्य के साथ लापरवाही किये जाने की घटनाएं सामने आ रही है।लेकिन इसके बावजूद प्रशासन के आंखों पर पट्टी बंधी है।वर्तमान में प्याज- आलू बाजार में बारिश से भीगे प्याज और आलू की आवक हो रही है। इससे आलू-प्याज की गुणवत्ता खराब होने से बड़े पैमाने में सड़ा हुआ आलू- प्याज निकल रहा है। व्यापारी इस सड़े हुए माल को कूड़े में फेंक रहे हैं। लेकिन इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक महिला सबसे पहले इस सड़े हुए आलू-प्याज को कूड़े से इकट्ठा करती हैं। इसके बाद जमा किये हुए सड़े माल को बोरियों में भरती है। उस बोरी को रिक्शे में डालकर मंडी से बाहर ले जाती है। इतना ही नही यह महिला शाम को एपीएमसी इलाके में ही उस सड़े माल को खुलेआम बिक्री करते दिखाई दे रही है। लेकिन इस सारी घटना पर बाजार परिसर के सुरक्षा गार्ड से लेकर एपीएमसी प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जाना यह चौकाने वाला है। जिसके बाद अब इन लापरवाह लोगो पर कार्यवाई की मांग ने जोर पकड़ने लगा है।

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब के पॉलीग्राफ परीक्षण का एक और सत्र

Related posts

surrogacy mother:भाड़े की कोख “तस्करो की बढ़ी कमाई 

Deepak dubey

इस सिंघम का कुछ अलग है अंदाज: कमिश्नर के नाम पर हो रही थी वसूली, वेश बदल ऐसे तीन ठगों को IPS कृष्ण प्रकाश ने किया गिरफ्तार

cradmin

Police caught bike riders: रेस लगाने पहुंच गए ‘100’ राइडर!, पुलिस ने 48 बाईकों पर 82 को दबोचा, रुपयों के लिए खेलते थे, रफ्तार का जानलेवा खेल

Deepak dubey

Leave a Comment