मुंबई। मिंधे सरकार के सत्ता में आने के बाद बेतहाशा महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा रहा है, राजनीतिक (Political news) खींच तान के बीच किसान मर रहे हैं। मेहनतकश मेहनत करने के बाद भी रो रहा है। लेकिन सरकार को इन बातों की कोई परवाह नहीं है। इस सोई हुई लापरवाह सरकार को जगाने के लिए महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने आज विधान सभा में हाथों में ईंट लेकर निर्मम सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया।
विधान सभा की सीढ़ियों पर खड़े महाविकास अघाड़ी के विधायकको ने सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। बजट सत्र के 15वें दिन कल विधान भवन परिसर में सरकार विरोधी नारे गूंजते रहे। ‘सोई हुई सरकार को जागने दो, जनता का पड़वा मीठा होने दो…’ किसानों की मदद करो या कुर्सी खाली करो… बढ़ी गैस की कीमत, मंहगाई, बेमौसम बारिश, टूटा समय… उद्योग चले गए, बढ़ी बेरोजगारी, सरकार! ऐसे में हम लोग गुढी कैसे खरीदें, कैसे गुढी बनाएं?’ उन्होंने ऐसी घोषणाएं कीं।
प्रेम, सौंदर्य, प्रकृति और जीवन के विभिन्न विषयों पर अविस्मरणीय कविता संग्रह है आत्मशारदा
MUMBAI : फ्रांसीसी और भारतीय नौसेना ने दिखाया अपने युद्ध कौशल का जलवा