भाजपा ने महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान करने का अफजलखानी बीड़ा उठाया है। जहां संत महंत के विचार सिखाए जाते हैं, उस पैठण में संतपीठ पर उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कर्मवीर भाउराव पाटील, भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले ऐसे महान पुरुषों का घोर अपमान किया है। इतना ही नहीं अपने वक्तव्य की को भरपूर समर्थन करते हुए चंद्रकांत पाटील ने कहा कि माधुकरी मतलब एक प्रकार की भीक ही है ना, गजब की बुद्धि का परिचय देते हुए वारकरियों को भी भिखारियों की कतार में खड़ा कर दिया।
Advertisement
कर्मवीर भाउराव पाटील, डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर व महात्मा ज्योतिराव फुले ने भीख मांग कर स्कूल चलाया उन्होंने सरकार से अनुदान नहीं मांगा तो तुम क्यों सरकारी अनुदान मांगते हो।
Advertisement