जो इंडिया / मुंबई : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में हुए आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के छह पर्यटकों के शव आज मुंबई और पुणे लाए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों और श्रीनगर में फंसे अन्य पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए व्यापक स्तर पर समन्वय की व्यवस्था की है।
राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister of the state Eknath Shinde) इस पूरे घटनाक्रम की निगरानी स्वयं कर रहे हैं और लगातार संबंधित विभागों से संपर्क में हैं। वहीं, शिवसेना नेता और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के निजी सहायक अभिजीत दरेकर की टीम सोमवार रात ही श्रीनगर पहुंच गई थी।
मुंबई एयरपोर्ट पर जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल और गृह राज्यमंत्री योगेश कदम मृतकों के परिजनों के स्वागत और समन्वय के लिए उपस्थित रहेंगे।
संजय लेले और दिलीप डिसले के शव दोपहर 12:05 बजे श्रीनगर से मुंबई पहुंचेंगे।
हेमंत जोशी और अतुल मोने की पार्थिव देह लेकर विमान दोपहर 1:15 बजे श्रीनगर से रवाना होगा।
पुणे के कौस्तुभ गणवते और संतोष जगदाले के शव शाम 6 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट से पुणे लाए जाएंगे।
सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्रीनगर में फंसे अन्य पर्यटकों को भी सुरक्षित लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। शिवसेना की एक विशेष टीम मौके पर मौजूद है और लगातार संपर्क बनाए हुए है।