Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईसिटी

कालानी के कुनबे पर शिकंजा, समर्थक कमलेश निकम गिरफ्तार , आरपीआई पदाधिकारी से विवाद मामला

Advertisement
Advertisement

कल्याण । उल्हासनगर शहर में 24 नवम्बर को कालानी महल में आकाश सोनवणे और कमलेश निकम के बिच में मारपीट हुआ था, इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिनका मंटू यादव और विशाल हजारे है। जिसके बाद अब 7 दिसंबर को एनसीपी नेता ओमी कालानी का कार्यकर्ता कमलेश निकम को उनके भाई राजेश निकम के घर से उल्हासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद निकम को चोपड़ा कोर्ट में पेश किया गया जहां कमलेश निकम को 9 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि यह पूरा मामला इंडियन राजनीती व्हाट्सएप ग्रुप में भगवान भालेराव और कमलेश निकम के बीच हुए विवाद को लेकर हुआ है। उल्हासनगर कैंप – 2 इलाके में एनसीपी नेता ओमी कालानी का निवास स्थान है। सोशल मीडिया पर इंडियन राजनीती ग्रुप में हुई चर्चा को लेकर ओमी कालानी के खास कमलेश निकम आरपीआई के कार्यकर्ताओ में जमकर मारपीट हुई हैं।इस मारपीट में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद उल्हासनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी थी।इस मामले में आज तीसरा आरोपी यानी ओमी कालानी के खास कमलेश निकम को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

Related posts

महाराष्ट्र में सेंट्रल एजेंसीज की बड़ी कार्रवाई: IT डिपार्टमेंट कई बिल्डर्स और प्रवर्तन निदेशालय नवाब मलिक के ठिकानों पर कर रही छापेमारी

cradmin

15 करोड़ की कोकीन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार

Deepak dubey

बच्चन परिवार को बॉम्बे HC से राहत: ‘प्रतीक्षा’ बंगले में किसी भी तरह की तोड़फोड़ पर लगाई रोक, अभिनेता को BMC के सामने पक्ष रखने का समय दिया

cradmin

Leave a Comment