Joindia
खेलमुंबई

nitish kumar reddy: ‘ये शतक आप के लिए पाप’, पिता का छलका आंसू, नीतीश रेड्डी ने दी चुनौतियों व आलोचकों को मात

IMG 20241228 WA0028

nitish kumar reddy : शनिवार को एमसीजी में नितीश रेड्डी (Nitish Reddy at the MCG) ने शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान कमेंटेटर्स बार-बार उनके संघर्षों, उनके पिता के बलिदान और उनके करियर को संभालने के लिए परिवार द्वारा की गई कठिनाइयों का जिक्र कर रहे थे। हालांकि, नितीश का सफर केवल आर्थिक चुनौतियों को पार करने तक सीमित नहीं था। उन्हें आलोचकों और विशेषज्ञों को भी अपनी प्रतिभा साबित करनी थी। इनमें से एक नाम था ब्रायन लारा का।

Advertisement

2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा नितीश रेड्डी की क्षमताओं से पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे। नितीश को उस सीजन में केवल दो मैच खेलने का मौका मिला। बताया जाता है कि लारा को तिलक वर्मा, साई सुदर्शन और नितीश रेड्डी के वीडियो दिखाए गए थे, लेकिन वेस्टइंडीज के इस महान खिलाड़ी को इनमें से कोई भी खिलाड़ी खास प्रभावित नहीं कर सका। विडंबना यह है कि इन तीनों खिलाड़ियों ने बाद में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया।

Joindia- nitish kumar reddy s century and emotional moment
Joindia- nitish kumar reddy s century and emotional moment

लारा के कोचिंग स्टाफ में हेमांग बदानी भी शामिल थे। बदानी ने कहा, “नितीश एक शानदार खिलाड़ी है और मैं उसके लिए बेहद खुश हूं। उसकी भूख और मेहनत काबिले तारीफ है। ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज खेलते हुए ऐसा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता।” बदानी अब दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।

लारा और बदानी दोनों ही 2024 सीजन की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हो गए। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने डेनियल विटोरी को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया। नितीश को स्काउटिंग कैंप में बुलाया गया, जहां उनके शॉट्स और संयम ने नए सपोर्ट स्टाफ को प्रभावित कर दिया। विटोरी ने सनराइजर्स मैनेजमेंट को भरोसा दिलाया कि नितीश को उनके मौके दिए जाएंगे।

नितीश को 2024 सीजन के चौथे मैच में खेलने का मौका मिला। हालांकि वह मैच उनके लिए खास नहीं रहा, लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 37 गेंदों पर 64 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए। सीजन में उन्होंने कुल 303 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 142 से ज्यादा रहा। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 

इसे भी पढ़ें

1-Zakir Hussain Death: पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका में ली अंतिम सांस

2-Technical fault in express: एक्सप्रेस की खराबी का खामियाजा लोकल के यात्रियों को झेलनी पड़ रही

3-crimes against women: पिछले दस वर्षों में 75 प्रतिशत बढ़ी महिला अत्याचार के मामले

Advertisement

Related posts

Mumbai: मेट्रो 2ए के तहत लेटलतीफ ठेकेदारों पर सिर्फ 36 लाख का जुर्माना

Deepak dubey

Maharashtra government decision on school safety:राज्य सरकार को हाईकोर्ट का निर्देश: स्कूलों में जाकर बच्चों की सुरक्षा जांचें! बदलापुर यौन उत्पीड़न केस के बाद सख्त रुख

Deepak dubey

Western Railway started more services: पश्चिम रेलवे 1अक्टूबर से शुरू करेगी 12 नई सेवाएं, 10 ट्रेनों को 15 कोच में करेगी अपग्रेड

Deepak dubey

Leave a Comment