नवी मुंबई | नेरुल सेक्टर 6 में इंपीरियल बिल्डर(Imperial Builder) के मालिक सावजी पटेल को बाइक सवार दो लोगो दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी | इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने बिहार से तीन शूटरो को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में पुलिस पत्रकार परिषद लेकर खुलासा कर सकती है ।
बेलापुर के रहने वाले 50 वर्षीय सावजी पटेल इंपीरियल बिल्डर्स नाम से प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे | बुधवार को किसी काम के सिलसिले में नेरुल के अंबिका दर्शन सोसाइटी में आए थे पांच बजे के करीब वह अपनी हौंडा सिटी कार (MH 43BN 7429) से वापस जाने लगे तभी मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात लोगो ने पटेल पर चार गोलियां चलाईं जिसमे उनकी मौत हो गई | जिसके बाद नेरुल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
सीसीटीवी में दिखे थे आरोपी
हत्या के बाद पुलिस ने जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच किए जाने पर आरोपियों का सुराग लगा है | पुलिस मोटरसायकल की पहचान भी कर ली है | इसके आधार पर पुलिस उनके तलाश में जुटी है | सबसे पहले हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकल बरामद किए ।उसके बाद बिहार के खगरिया से तीन शूटरो को गिरफ्तार कर लिया है ।उन्हे लेकर नवी मुंबई आ रहे है ।इस को लेकर जल्द ही नवी मुंबई पुलिस पत्रकार परिषद लेकर इस घटना की सच्चाई का खुलासा करने वाली है ।