Joindia
फिल्मी दुनियाठाणेरोचक

Mrs. Maharashtra: नयनतारा जैसवार के लिए यह आसान नहीं था, बनी सेकण्ड रनरअप

महाराष्ट्र के पुणे में इनाना प्रोडक्शन (Enana Production) की तरफ से आयोजित की गई इनाना ब्यूटी सौंदर्य प्रतियोगिता ( beauty pleasant compitition) में ठाणे की नयनतारा जैसवार (Model, Actress Nayantara Jaiswar) को द्वितीय विजेता (second runner-up ) बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस स्पर्धा में नागपुर की जोया शैख प्रथम विजेता और नयनतारा जैसवार स्पर्धा द्वितीय विजेता रही है।

जोइंडिया में nayantara
पुणे के हिंजवाड़ी स्थित ताज विवांता होटल में इनाना ब्यूटी प्रेजेंट स्पर्धा आयोजित की गई थी। इनाना प्रोडक्शन की ओर से संचालक दीप्ती सिंह और प्रशांत सिंह ने इस स्पर्धा का आयोजन किया था।

श्रीमती महाराष्ट्र सौंदर्य स्पर्धा में राज्य के विभिन्न शहरों से कुल २३ श्रीमतियो ने भाग लिया था।इस स्पर्धा मे द्वितीय क्रमांक पर रहीं नयनतारा जैसवार मुंबई के करीब ठाणे मे रहती हैं।

ह्यूमन रिसोर्सेस ( एच आर ) विषय मे एमबीए नयनतारा एक नामांकित सोशल मीडिया में कार्यरत होने के साथ ही अभिनय और माडलिंग के क्षेत्र मे भी समान रूप से सक्रिय हैं। विशेष बात यह है की शादीशुदा होने के बाद भी नयनतारा मीडिया में काफी एक्टिव हैं।


अमुमन शादी के बाद घर परिवार , नौकरी , व्यवसाय मे व्यस्त होने के बाद महिलाएं अपने लिये समय नहीं निकाल पाती हैं, ऐसें मे नयनतारा का श्रीमती महाराष्ट्र प्रतियोगिता 2022 मे द्वितीय क्रमांक पर विजयी होना न सिर्फ काबिले तारीफ है बल्कि समाज की अन्य महिलाओ की लिये नयनतारा या जोया शेख जैसी माहिलाऐ प्रेरणास्रोत भी हैं।

Related posts

एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड गिरफ्तार

Deepak dubey

MUMBAI: लोकल पर पत्थरबाजी जीआरपी या आरपीएफ की नही है ज़िम्मेदारी !

Deepak dubey

महाराष्ट्र में सेंट्रल एजेंसीज की बड़ी कार्रवाई: IT डिपार्टमेंट कई बिल्डर्स और प्रवर्तन निदेशालय नवाब मलिक के ठिकानों पर कर रही छापेमारी

cradmin

Leave a Comment