नवी मुंबई। महायुती सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister in Mahayuti Government) पद की शपथ लेने के बाद वन विभाग (Forest Department) की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री गणेश नाईक ने नागपुर के हिवाली सत्र (Minister Ganesh Naik inaugurated the Hiwali session of Nagpur) के बाद नवी मुंबई लौटते ही ऐरोली स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
डॉ. आंबेडकर स्मारक पर मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने गणेश नाइन के प्रति अपना समर्थन और उत्साह दिखाया। गणेश नाईक ने अपने स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।
छत्रपति शिवाजी महाराज को भी दी श्रद्धांजलि
इसके बाद गणेश नाईक ने वाशी के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंचे। उन्होंने वहां छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। मंत्री ने कहा कि वे शिवाजी महाराज के विचारों से प्रेरित होकर अपने कार्यों को अंजाम देंगे।
गणेश नाईक की इन दो प्रतीकात्मक श्रद्धांजलियों ने क्षेत्र में सकारात्मकता और नई उम्मीदें पैदा की हैं। जनता और कार्यकर्ताओं ने उनके नेतृत्व में विकास की नई दिशा की आशा जताई है।