इगतपुरी। नासिक की इगतपुरी(IGATPURI ) जिंदल कंपनी(JINDAL COMPANY ) में भीषण आग (BIG FIRE ) लग गई है। यह घटना इगतपुरी के मुंढेगाव के पास हुई। इस घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। प्रारंभिक जानकारी है कि आग लगने के दौरान जोरदार धमाका हुआ। इस कंपनी में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं, इस बीच, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।