मुंबई। नवी मुंबई के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नवी मुंबई मनपा( एनएमएमसी )अस्पतालों के सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। (Medical college will start soon) इस उद्देश्य के लिए मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज शुरू किया जाने वाला है ।इसके लिए केंद्रीय स्वस्थ विभाग से एनओसी मिल गई है l इस मंजूरी के बाद अब 8.40 एकड़ में लगभग 819 करोड़ रुपये खर्च कर बनाए जाने वाले उक्त अस्पताल व मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट की प्रस्तुतीकरण गुरुवार को किया गया |
बतादें कि नवी मुंबई के नागरिकों को उत्तम दर्जे का आरोग्य सेवा उपलबध कर देने के लिए मनपा आयुक्त ने अस्पतालों को सक्ष्मीकरण करने पर जोर दी है इसका ही एक भाग के तौर पर नवी मुंबई महानगरपालिका ने खुद का पीजी मेडिकल कॉलेज शुरू करने की दृष्टि कोन से कार्य कर रही है। यह अस्पताल शुरू करने के लिए विधायक मंदा म्हात्रे द्वारा लगातार कोशिश की जा रही थी | इस के बाद यह कॉलेज शुरू करने के संदर्भ में अतिरिक्त आयुक्त संजय काकडे की अध्यक्षता में एक समिति की स्थापना की गयी थी। इस समिति ने विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट आयुक्त के पास सुपुर्द की है। इस रिपोर्ट के अनुसार आयोजित किए गए बैठक में मेडिकल कॉलेज शुरू करने के संदर्भ में चर्चा किया गया। इसमें पहले चरण में मेडिसिन, सर्जरी ,ऑर्थोपेडिक गाइनेकोलॉजी और पीडियाट्रिक विभाग शुरू करने की योजना बनाई गई है ।इसे मंजूरी मिलने के बाद आयुक्त ने इसका प्रस्तुतीकरण गुरुवार को किया |
9 मंजिला अस्पताल में होंगे 500 बेड
बेलापुर में बनाये जाने वाले इस अस्पताल को 8. 40 एकड़ में बनेगा | 9 मंजिला इस मेडिकल कॉलेज में 500 बेड होंगे | जंहा कैंसर, हृदय रोग, दिमाग जैसी कई बड़ी बीमारियों का इलाज होने वाला है। उक्त क्षेत्र में पीजी/नर्सिंग एकेडमिक हॉस्टल, पोस्ट ग्रेजुएट एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स, इंजीनियरिंग यार्ड, मरीजों के साथ आने वाले रिश्तेदारों को ठहरने के लिए धर्मशाला, नर्सिंग हॉस्टल, विजिटर सेंटर, पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट हॉस्टल, पार्किंग स्थल और कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी | इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का पूरा नियंत्रण नवी मुंबई मनपा का होगा| आयुक्त ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि इसमें और क्या व्यवस्था किया जा सकता है इसपर ध्यान दिया जाए | उक्त परियोजना आयुक्त राजेश नार्वेकर, सिडको के प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी और नवी मुंबई मनपा, सिडको के संबंधित अधिकारियों के प्रयासों से निर्माण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।