Joindia
कल्याणक्राइमठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईमुंबईसिटी

CRIME: फोन चोरो ने पुलिस पर किया हमला ,चार गिरफ्तार 

Advertisement
नवी मुंबई। कोपरखैरने(koperkhairne)में मोबाइल फोन चोरी कर भाग रहे आरोपियों को पकड़े जाने पर रॉड से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। (CRIME) इस मामले में आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस पर भी जानलेवा हमला किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं ।
 जानकारी  बुधवार रात पीड़ित व्यक्ति कोपरखैरने में अपने घर की तरफ जा रहा था तभी कुछ लोग उसके पास आए और मोबाइल छीनकर भागने लगे । इतने में पीड़ित व्यक्ति ने एक को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी । सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने जैसे ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया उसने और उसके साथियों ने हमला कर दिया । जिसमे पीड़ित और पुलिस कर्मी रोहित काले को रॉड लग गया । जिसका फायदा उठाकर कुछ आरोपी वहां से भाग गए लेकिन एक आरोपी को पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया । आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है । उससे पूछताछ कर चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है | अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है ।
Advertisement

Related posts

Paytm app: पेटीएम ऐप काम कर रहा है और 29 फरवरी के बाद भी काम करता रहेगा: विजय शेखर शर्मा

Deepak dubey

‘Article 370′: आर्टिकल 370′ एक ऐसी कहानी जो देश को हिला देगी’- निर्देशक आदित्य जांभले

Deepak dubey

Sonu nigam attacked: मुंबई में कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम से मारपीट, अस्पताल में करायाभर्ती

Deepak dubey

Leave a Comment