Advertisement
मुंबई। पानी बिल नही भरने वालों के खिलाफ नवी मुंबई महानगर पालिका(Navi Mumbai Municipal Corporation)ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। ऐसे में बकाया पानी बिल नही भरने वाले तीन हजार लोगो को कनेक्शन कट करने का नोटिस भेजा गया है।
Advertisement
नवी मुंबई मनपा(Navi Mumbai Municipal Corporation)अंतर्गत नागरिकों को मोरबे डैम(Morbe Dam)तथा एमआईडीसी(MIDC)से प्रतिदिन 451 दस लाख लीटर पानी की आपूर्ति किया जाता है। शहर में घरेलू पानी का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या 1 लाख26 हजार 592 बताई जाती है तथा व्यवसाई ग्राहकों की संख्या 9 हजार 899 है। ऐसे में नवी मुंबई शहर में काफी संख्या में नागरिकों ने पानी बिल जमा नही किया है। ऐसे पानी बिल नहीं भरने वाले तीन हजार लोगो को कनेक्शन कट करने का नोटिस भेजा गया है ।
Advertisement