Joindia
क्राइममुंबई

Mumbai बीएमसी ठेकेदार पर बाइक सवारों ने चलाई गोली

मुंबई। सोमवार रात 9 बजे के करीब कुर्ला(mumbai kurla) स्थित कपाड़िया नगर में बाइक सवार दो लोगो ने बीएमसी ठेकेदार (BMC contractor) के गाड़ी पर गोली चलाई है ।इस घटना में बीएमसी ठेकेदार बाल बाल बच गए है इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है। जानकारी अनुसार सोमवार रात 9 बजे के करीब कुर्ला एल वार्ड का एक ठेकेदार अपनी गाड़ी से घर के तरफ जा रहा था ।तभी मोटरसाइकल से आए दो लोगो ने ड्राइवर के तरफ से गोली चलाई। जिसमे ड्राइवर के दरवाजे पर गोली लग गई ।जिसमे ठेकेदार बाल बाल बच गए है ।इस घटना के बाद ठेकेदार तुरंत कुर्ला पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसकी सूचना दी ।घटना को गंभीरता से लेते हुए कुर्ला पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में जुटी है। आरोपियों के तलाश में क्राइम ब्रांच और अन्य टीम लगी हुआ है। खबर लिखे जाने तक शिकायत दर्ज की जा रही थी।

Related posts

MIDC: एमआईडीसी की सुपर स्टीम बॉयलर कंपनी में लाखों की चोरी…

Deepak dubey

mumbai University: एक महीने पहले छात्रों को दिए हॉल टिकट!

Neha Singh

पठान विवाद: ‘पठान’ में बदलेगा दीपिका की ‘भगवा बिकिनी’ सेंसर बोर्ड ने सुझाए ‘ये’ बदलाव…

Deepak dubey

Leave a Comment