खार रोड स्टेशन पर बढ़ी टिकट बिक्री से मिला हौसला, कांदिवली, मीरा रोड, नेरल और कसारा स्टेशनों पर भी काम तेज़
जो इंडिया / मुंबई: मुंबई की उपनगरीय रेलवे के लाखों यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मुंबई रेलवे विकास निगम (Mumbai Railway Vikas Corporation,MRVC ) ने घोषणा की है कि पश्चिम और मध्य रेलवे के चार प्रमुख स्टेशनों — कांदिवली, मीरा रोड, नेरल और कसारा — का कायाकल्प इस साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विस्तृत एलिवेटेड डेक, जगह-जगह लिफ्टें और एस्केलेटर लगाए जाएंगे।
एमआरवीसी के अध्यक्ष विलास वाडेकर के मुताबिक, यह काम मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट (एमयूटीपी)-3ए (Mumbai Urban Transport Project (MUTP)-3A) के तहत किया जा रहा है, जिसमें कुल 17 उपनगरीय स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाना है। पहले चरण में खार रोड स्टेशन का कायाकल्प पूरा किया जा चुका है। लगभग 1,000 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रकल्प के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार और भीड़ को कम करने के लिए बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है।
खार रोड स्टेशन पर पुनर्विकास (Redevelopment at Khar Road station) के बाद इसका असर भी दिखने लगा है। अप्रैल से जून 2024 की तुलना में अप्रैल से जून 2025 के बीच यात्रियों की संख्या बढ़कर 53 लाख 19 हजार 884 हो गई, जबकि पहले यह 51 लाख 34 हजार 828 थी। इस दौरान टिकट बिक्री से रेलवे को अतिरिक्त 3 करोड़ 9 लाख रुपये का राजस्व मिला है।
एमआरवीसी (MRVC) का कहना है कि इन चार स्टेशनों के काम पूरे होते ही शेष 12 स्टेशनों का कायाकल्प भी प्राथमिकता से शुरू किया जाएगा। भविष्य में भारी भीड़ वाले स्टेशनों को ध्यान में रखकर योजना बनाई जा रही है, ताकि यात्रियों की आवाजाही और अधिक सहज हो सके।