जो इंडिया / पनवेल: (Panvel bar vandalism)
पनवेल के प्रसिद्ध नाइट रायडर्स बार (Knight Riders Bar) में रविवार देर रात एक बड़ा हंगामा हुआ। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं द्वारा बार में तोड़फोड़ किए जाने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में मनसे नेता योगेश चिले सहित कुल 8 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार, रात लगभग 11 बजे कुछ लोग बार में घुसे और वहां मौजूद स्टाफ से बहस करने लगे। बहस जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई, और देखते ही देखते कुर्सियाँ, टेबल और बार का काउंटर तोड़ दिया गया। कुछ ग्राहकों ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई।
मनसे का पक्ष:
मनसे के स्थानीय पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें बार में अवैध गतिविधियों और महिलाओं के शोषण की जानकारी मिली थी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने “सामाजिक नैतिकता” के तहत हस्तक्षेप किया, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस तरह कानून हाथ में लेना पूरी तरह से गलत है।
पुलिस की कार्रवाई:
पनवेल पुलिस ने CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर योगेश चिले समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जबरदस्ती घुसपैठ करने और दंगा फैलाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक प्रतिक्रिया:
यह घटना सिर्फ एक स्थानीय मुद्दा न रहकर अब एक बड़ा राजनीतिक मामला बनती जा रही है। विरोधी दलों ने मनसे पर “तानाशाही मानसिकता” का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मनसे ने फिर एक बार साफ कर दिया कि “जनता के हित” में वह कोई भी कदम उठा सकते हैं।