मुंबई | मालवण में छत्रपती शिवाजी महाराज के मूर्ति ढहने के मामले में मूर्तिकार जयदीप आप्टे गिरफ्तार कर लिया गया है |दो हफ्ते से फरार चल रहे जयदीप आप्टे को कल्याण स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है|जयदीप आप्टे को गिरफ्तार करने के लिए सात टीमें लगाई गईं.. कल्याण डीसीपी सचिन गुंजल की टीम ने आप्टे को हिरासत में लिया है.बता दे कि पिछले सप्ताह मालवण मे बनाए गए छत्रपती शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई थी | जिसके बाद लोगों मे काफी नाराजगी देखने को मिल रहा है |राज्य भर मे अलग अलग संघटनों द्वारा विरोध किया गया | इस मामले मे पहले ठेकेदार ओर अब मूर्तिकार के खिलाफ मामला कार्रवाई किया गया है |
Advertisement