मुंबई। मुंबई के घाटकोपर स्थित मनपा राजावाड़ी अस्पताल (Municipal Rajawadi Hospital)में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ(medical staff) पर हो रहे हमलों के चलते सुरक्षा का मुद्दा गंभीर हो गया है। डॉक्टरों और कर्मचारियों (Doctors and staff)की सुरक्षा को लेकर शिव आरोग्य सेना (Shiv Arogya Sena) ने अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा है और तत्काल सुरक्षा उपायों की मांग की है।
शिव आरोग्य सेना के प्रतिनिधिमंडल ने राजावाड़ी अस्पताल (delegation of Shiv Arogya Sena visited Rajawadi Hospital)के प्रशासन से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की मांग की। उन्होंने वार्ड अधिकारी, डीएमसी और अन्य मुख्य अधिकारियों से चर्चा कर सुरक्षा में सुधार के लिए कदम उठाने की आवश्यकता बताई। इस दौरान सांसद संजय पाटील की मौजूदगी में उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शिव आरोग्य सेना के कार्याध्यक्ष डॉ. किशोर ठाणेकर, उपाध्यक्ष डॉ. जयवंत आडे, महाराष्ट्र समन्वयक जितेंद्र सकपाल, और पूर्व नगरसेवक सुरेश पाटील शामिल थे। उन्होंने उपायुक्त संतोषकुमार धोंडे और सहायक आयुक्त गजानन बल्लाले को इस मामले की गंभीरता से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।