Joindia
इवेंटफिल्मी दुनियामुंबई

Malaika Arora in love : मलायका अरोड़ा को फिर हुआ प्यार, नए टैटू से दिखाया जीवन साथी की झलक?

arjun malaika 1 2025 04 d182892c7e5e2d4ae8fe659aebaa15ea 16x9 1

जो इंडिया / मुंबई

Advertisement
– अभिनेता अर्जुन कपूर (Actor Arjun Kapoor) से ब्रेकअप के बाद मलायका अरोड़ा (malaika arora) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं। वह अपने जीवन को लेकर बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण रखती हैं, जो उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में भी झलकता है। हाल ही में मलायका ने अपने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है, जो इन दिनों सुर्खियों में है।

टैटू का क्या मतलब है?

मलायका अरोड़ा ने 3 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनका नया टैटू भी नजर आ रहा है। दरअसल, ये तस्वीरें 26 से 30 मार्च के बीच हुए लैक्मे फैशन वीक की हैं। उनके हाथ पर “सबर शुक्र” लिखा हुआ है, जिसका मतलब है संयम और कृतज्ञता।

क्या यह उनके निजी जीवन से जुड़ा है?

मलायका ने खुद बताया कि यह टैटू उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर बनवाया गया है और इसका उनके निजी जीवन से गहरा संबंध है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वह टैटू नहीं बनवातीं, लेकिन यह उनके लिए बेहद खास है।

2024 का साल रहा चुनौतीपूर्ण

मलायका ने बताया कि साल 2024 उनके लिए बेहद कठिन था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “अगर मैं देखूं कि पिछले साल की तुलना में आज मैं कहां हूं, तो ये शब्द मेरे मन में हमेशा रहते हैं।”
गौरतलब है कि पिछले साल मलायका ने अर्जुन कपूर से ब्रेकअप किया था और साथ ही उनके पिता का भी निधन हुआ था।

सुझैन खान ने दी प्रतिक्रिया

मलायका की इस पोस्ट पर उनकी दोस्त और इंटीरियर डिजाइनर सुझैन खान ने कमेंट किया – “सुंदर, पावरहाउस!”। वहीं, उनके फैंस और नेटिज़न्स भी उनकी फिटनेस और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं

Advertisement

Related posts

Lok sabha Election 2024 BJP Candidates list:भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मोदी और अमित शाह सहित इन नेताओं के नाम फाइनल

Deepak dubey

जेजे अस्पताल में एनेस्थेसियोलॉजिस्ट की कमी से मरीजों को हो रही दिक्कतें

Deepak dubey

सेल्फी लेते समय वैतरणा नदी में डूबे मां बेटे

Deepak dubey

Leave a Comment