Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबई

Kidnapping case : पुलिस ने 12 घंटे में युवक को छुड़ाया

IMG 20240925 WA0014

ठाणे। अंबरनाथ पुलिस(Ambarnath Police)ने एक बिल्डर के 20 वर्षीय बेटे का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपियों को महज 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। युवक को सकुशल छुड़ाने के बाद पुलिस ने कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

 

मंगलवार को अंबरनाथ के बिल्डर संजय रंभाजी शेलके के बेटे का अपहरण किया गया। आरोपियों ने एक आर्टीगा कार में बैठकर युवक की स्विफ्ट कार को रोका और उसे जबरन अपनी कार में बिठा लिया। इसके बाद संजय शेलके से 40 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई, और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

संजय शेलके ने तुरंत अंबरनाथ पुलिस को सूचना दी। अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 15 अधिकारियों और 80 कर्मियों की कुल 8 टीमें गठित की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें पाया गया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई आर्टीगा कार का नंबर फर्जी था।

पुलिस ने लगातार अपहरणकर्ताओं के फोन से उनकी लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अपना स्थान बदलते रहे। अंततः पुलिस को पाडघा भिवंडी में लोकेशन मिली, जहां पर पहुंचकर अपहृत युवक को छुड़ा लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में देवीदास दत्तात्रय वाघमारे और दत्तात्रय नामदेव पवार शामिल हैं, जिनके खिलाफ पहले से धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement

Related posts

Actor died of drug overdose : अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की घर मे मिली लाश , ओवरडोज से मौत होने का संदेह

Deepak dubey

CRIME : मुंबई के चार्टर्ड अकाउंटेंट की इगतपुरी रिसोर्ट में मिली संदिग्ध शव , पुलिस ने बताया आत्महत्या

Deepak dubey

मनपा के रडार पर 336 सोसायटियां, आवश्यकता से अधिक पानी इस्तेमाल करने पर जारी की नोटिस

Deepak dubey

Leave a Comment