मुंबई। आम नागरिकों के बाद अब साइबर ठगों के निशाने पर जज भी आ गए है मुंबई हाई कोर्ट के न्यायाधीश का फोटो व्हाट्सएप पर रख सोलापुर के एक जिला न्यायाधीश को शिकार बनाया है साइबर जालसाज ने न्यायाधीश को 50 हजार का चूना लगाया है।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने एक शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, जिला न्यायाधीश को शुक्रवार को एक फोन नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला। जिस अकाउंट से मैसेज आया, उसकी डीपी पर बॉम्बे हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश की तस्वीर लगी थी। जिनकी तस्वीर लगी थी उन्हें न्यायाधीश जानते थे।मैसेज में लिखा था कि वो पैसे उधार के तौर पर ले रहे हैं और पैसे वापस दे दिए जाएंगे। इसके बाद न्यायाधीश ने पैसे भेज दिए। हालांकि, इसके बाद जब मैसेज के जरिए ज्यादा पैसे की मांग की गई तो न्यायाधीश को संदेह हुआ। अधिकारी ने कहा कि जिला न्यायाधीश ने तब उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क किया और पता चला कि जिस न्यायाधीश की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था, उसने कभी पैसे नहीं मांगे थे।जिसके बाद इसकी शिकायत दर्ज कराई है।