Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

IPL 2022 में हैदराबाद की पहली हार: फैन्स बोले-यह फ्लावर नहीं फायर है, टीम झुकेगी नहीं, आधे मैच में स्टेडियम से बाहर निकले सपोर्टर

Advertisement

[ad_1]

Hindi NewsLocalMaharashtraHyderabad’s First Defeat In IPL 2022: Fans Said It Is Not A Flower, It Is A Fire, The Team Will Not Bow Down, The Supporters Came Out Of The Stadium In Half The Match

Advertisement

पुणे15 घंटे पहलेलेखक: आशीष राय

कॉपी लिंकहाल में आई फिल्म 'पुष्पा' के डायलॉग को दोहारते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के फैन्स ने कहा कि यह शुरुआत है टीम फिर वापसी करेगी। - Dainik Bhaskar

हाल में आई फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग को दोहारते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के फैन्स ने कहा कि यह शुरुआत है टीम फिर वापसी करेगी।

पुणे में हुए IPL 2022 के पहले मैच में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने शानदार खेल दिखाते हुए न सिर्फ 210 रन बनाए, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से करारी मात भी दी। इससे हैदराबाद के फैन्स को मायूसी झेलनी पड़ी। हालांकि, ज्यादातर फैन्स ने फिल्म ‘पुष्प’ के डायलॉग ‘मैं झुकेगा नई….’ को दोहराते हुए कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और आने वाले समय में हैदराबाद की टीम फिर वापसी करेगी और इस बार कप जीत कर ले जाएगी। यह ‘फ्लावर नहीं फायर है’

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बावजूद कुछ फैन्स निराश नहीं नजर आए।

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बावजूद कुछ फैन्स निराश नहीं नजर आए।

मैच आधे में छोड़ बाहर निकले हैदराबाद के फैन्स

एक ओर राजस्थान रॉयल्स फैन्स स्पिनर युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस से बहुत खुश दिखे। तो वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के सपोर्टरों ने 12 ओवर के बाद ही स्टेडियम छोड़ दिया। कइयों का कहना था कि मैच इकतरफा हो गया था, इसलिए वहां रुकने का कोई मतलब नहीं था। हैदराबाद टीम के सपोर्टरों ने कहा कि यह पहला मैच है और आज की हार के बाद यह बिलकुल नहीं मान लेना चाहिए कि हैदराबाद की टीम खराब है और वह आगे कुछ नहीं कर सकती है।

मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम से बाहर निकले हैदराबाद के फैन्स।

मैच खत्म होने से पहले ही स्टेडियम से बाहर निकले हैदराबाद के फैन्स।

यह खेल है इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए: फैन्सकुछ फैन्स ने कहा-मैच अच्छा था लेकिन हैदराबाद ने उन्हें निराश किया। हालांकि, लगभग सभी ने यही कहा कि यह खेल है और इसे दिल पर नहीं लेना चाहिए। हैदराबाद के कुछ नाराज फैन्स ने कहा कि हम जो सोच कर आये थे वह नहीं मिला, लेकिन खिलाड़ियों ने अच्छा खेल खेला। आज SRH का दिन अच्छा नहीं था, लेकिन हमने मैच खूब एन्जॉय किया। मैच बीच में छोड़ कर बाहर निकले फैन्स ने कहा कि अब मैच में कोई होप नहीं बचा है, इसलिए हम मैदान छोड़ कर घर जा रहे हैं। कुछ फैन्स ने आज के मैच पर निराशा जताते हुए हैदराबाद को आगे से सपोर्ट नहीं करे की बात भी कही है।

मैच में बाद निराश हुए हैदराबाद के फैन्स।

मैच में बाद निराश हुए हैदराबाद के फैन्स।

राजस्थान की जीत का जश्न मनाते फैन्स।

राजस्थान की जीत का जश्न मनाते फैन्स।

राजस्थान ने बहुत रन दिए, अच्छे मार्जिन से जीत सकती थीराजस्थान रॉयल्स की जीत से उत्साहित फैन्स ने कहा कि आज मैच जबरदस्त था और आगे भी राजस्थान की यह परफॉर्मेंस जारी रहने वाली है। उन्होंने कहा कि इस बार आईपीएल का कम राजस्थान की झोली में आने वाला है। हालांकि, एक फैन ने कहा कि राजस्थान अच्छे मार्जिन से यह मैच जीत सकती थी, लेकिन लास्ट के ओवर में उन्होंने खूब रन लीक किए। कुछ फैन्स ने कहा-राजस्थान वीरों की धरती है और आज इसका नमूना हमें पुणे के इस मैदान में देखने को मिला।

हैदराबाद की परफॉर्मेंस से कई फैन्स नाराज भी नजर आये।

हैदराबाद की परफॉर्मेंस से कई फैन्स नाराज भी नजर आये।

हैदराबाद के नाम से जुड़ा एक खराब रिकॉर्डहैदराबाद की शुरुआत इस मैच में काफी फीकी रही थी और पावरप्ले के अंदर ही टीम ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। हैदराबाद ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी किया है, 14-3 अब आईपीएल इतिहास का पावरप्ले में बना सबसे कम स्कोर है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अंत में सबसे ज्यादा रन एडन मर्करम ने बनाए। उन्होंने 41 बॉल में 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. सिर्फ 14 बॉल में 40 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।

सोशल मीडिया में हैदराबाद को लेकर मीम्स बन रहे हैं।

सोशल मीडिया में हैदराबाद को लेकर मीम्स बन रहे हैं।

सोशल मीडिया में भी हैदराबाद के फैन्स हुए नाराजसोशल मीडिया पर फैन्स इस फ्रेंचाइजी टीम को ट्रोल कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब जिता चुके डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी टीम ने इस साल रिटेन नहीं किया। वॉर्नर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मनमुटाव पिछले सीजन से ही शुरू हो गया था। वॉर्नर को सीजन के बीच में कप्तानी के पद से हटाया गया और फिर टीम से भी बाहर कर दिया गया। अब फैन्स ने वॉर्नर को लेकर मीम्स बनाकर सनराइजर्स हैदराबाद को जमकर ट्रोल किया है।

हैदराबाद को सपोर्ट करने वाले फैन्स ने राजस्थान रॉयल्स का साथ पकड़ा।

हैदराबाद को सपोर्ट करने वाले फैन्स ने राजस्थान रॉयल्स का साथ पकड़ा।

पिछले कई सीजन से खराब प्रदर्शन कर रही है हैदराबादसनराइजर्स हैदराबाद की टीम पिछले कुछ सीजन से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। जॉनी बेयरेस्टो, राशिद खान और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी टीम से अलग हो चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में जहां छह विकेट पर 210 रन बनाए, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना पाई।

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बावजूद कुछ फैन्स खुश नजर आए।

सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बावजूद कुछ फैन्स खुश नजर आए।

कई फैन्स ने शेन वॉर्न को भी आज याद किया।

कई फैन्स ने शेन वॉर्न को भी आज याद किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

12 भाजपा नेताओं के खिलाफ निकला गिरफ्तारी वारंट , विनोद मिश्र,संजय उपाध्याय,निरंजन शेट्टी सहित कई नेताओं का समावेश

Deepak dubey

तीस्ता सीतलवाड़ की मुश्किलें बढ़ी, मुंबई से पुलिस ने लिया हिरासत में

dinu

शादी के लिए दिए पैसे वापस मांगे जाने पर हत्या कर शव जंगल में फेंके

Deepak dubey

Leave a Comment