Joindia
इवेंटनवीमुंबई

Aurum Society Independence Day Celebration: नवी मुंबई की औरम सोसायटी में अनोखे अंदाज़ में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, छोटे बच्चों के हाथों ध्वजारोहण

IMG 20250815 WA0060

जो इंडिया / नवी मुंबई।

Advertisement
घनसोली स्थित औरम हाउसिंग सोसायटी (Auram Housing Society located in Ghansoli) में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का आयोजन एक अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से किया गया। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि ध्वजारोहण छोटे बच्चों के हाथों कराया गया, जिससे समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इसके अलावा, एक बच्चे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रसिद्ध ‘रक्त रंजीत’ कविता को बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।

सोसायटी के अध्यक्ष योगेश चव्हाण ने बताया कि यह पहली बार है जब नवी मुंबई में बच्चों के हाथों ध्वजारोहण की परंपरा शुरू की गई है। उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। उनमें बचपन से ही देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना विकसित होनी चाहिए। इसी सोच के साथ यह पहल की गई है।”

चव्हाण ने आगे बताया कि औरम सोसायटी में देश के विभिन्न धर्मों, जातियों और प्रांतों के लोग एक साथ रहते हैं, जो इस सोसायटी को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सच्ची मिसाल बनाता है।

इस विशेष आयोजन ने न केवल बच्चों में उत्साह और गर्व का संचार किया, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर एकता और सौहार्द का भी संदेश दिया।

Advertisement

Related posts

संजय राउत शाम 7 बजे तक जेल से बाहर आएंगे, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर रोक की ED की मांग ठुकराई

Deepak dubey

CRIME: सीएम के गड़ में चोरों की दबंगई , दिनदहाड़े लिफ्ट के बाहर वृद्धा के साथ लूट,सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Deepak dubey

गद्दारी, दगाबाजी और स्वार्थ का अर्थ हिंदुत्व नहीं!

Deepak dubey

Leave a Comment