जो इंडिया / मुंबई
महाराष्ट्र की महायुती सरकार (Maharashtra’s grand alliance government) की चायपान बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Chief Minister Eknath Shinde and Deputy Chief Minister Ajit Pawar) के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान शिंदे ने मजाकिया लहजे में अजित पवार पर तंज कसा, लेकिन पवार ने भी करारा जवाब देकर माहौल को और रोचक बना दिया।
चायपान बैठक में नोकझोंक
विधानमंडल के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सह्याद्री अतिथिगृह में महायुती सरकार की चायपान बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। विपक्ष ने इस बैठक का बहिष्कार किया था, लेकिन सरकार के नेताओं के बीच हंसी-मजाक का दौर जारी रहा।
शिंदे ने किया पवार पर तंज
पत्रकार परिषद के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमारे सामने जनता का जनादेश है। हमने कई रुके हुए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया है। बजट पेश करने का अनुभव अजित दादा को है। हमारी टीम पुरानी ही है, बस दो कुर्सियां बदली हैं। अजित दादा की कुर्सी तो हमेशा की तरह कायम है।”
अजित पवार का करारा जवाब
शिंदे की इस चुटकी पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा, “अगर आप अपनी कुर्सी नहीं बचा सके, तो उसमें मेरा क्या दोष?” पवार के इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, यहां तक कि मुख्यमंत्री फडणवीस भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
राजनीतिक हलचल के संकेत?
हालांकि यह बातचीत मजाकिया अंदाज में हुई, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच इस बयानबाजी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। महायुती सरकार में अंदरूनी खींचतान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, और यह नोकझोंक भी कहीं न कहीं सत्ता संतुलन को लेकर चल रही हलचल की ओर इशारा कर सकती है।