Joindia
मुंबईराजनीतिसिटी

Eknath Shinde vs Ajit Pawar: “अगर आपकी कुर्सी गई तो मेरा दोष क्या?” – अजित पवार का शिंदे पर तंज

dada has experience eknath shinde takes quick witted jibe at ajit pawar after ncp chiefs interjection

जो इंडिया / मुंबई

महाराष्ट्र की महायुती सरकार (Maharashtra’s grand alliance government) की चायपान बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Chief Minister Eknath Shinde and Deputy Chief Minister Ajit Pawar) के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक देखने को मिली। इस दौरान शिंदे ने मजाकिया लहजे में अजित पवार पर तंज कसा, लेकिन पवार ने भी करारा जवाब देकर माहौल को और रोचक बना दिया।

Advertisement

चायपान बैठक में नोकझोंक

विधानमंडल के बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सह्याद्री अतिथिगृह में महायुती सरकार की चायपान बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। विपक्ष ने इस बैठक का बहिष्कार किया था, लेकिन सरकार के नेताओं के बीच हंसी-मजाक का दौर जारी रहा।

शिंदे ने किया पवार पर तंज

पत्रकार परिषद के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “हमारे सामने जनता का जनादेश है। हमने कई रुके हुए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया है। बजट पेश करने का अनुभव अजित दादा को है। हमारी टीम पुरानी ही है, बस दो कुर्सियां बदली हैं। अजित दादा की कुर्सी तो हमेशा की तरह कायम है।”

अजित पवार का करारा जवाब

शिंदे की इस चुटकी पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी तुरंत जवाब देते हुए कहा, “अगर आप अपनी कुर्सी नहीं बचा सके, तो उसमें मेरा क्या दोष?” पवार के इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, यहां तक कि मुख्यमंत्री फडणवीस भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

राजनीतिक हलचल के संकेत?

हालांकि यह बातचीत मजाकिया अंदाज में हुई, लेकिन महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच इस बयानबाजी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। महायुती सरकार में अंदरूनी खींचतान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, और यह नोकझोंक भी कहीं न कहीं सत्ता संतुलन को लेकर चल रही हलचल की ओर इशारा कर सकती है।

Advertisement

Related posts

Question on the quality of Prasad of Siddhivinayak temple: सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद में चूहे के बच्चे मिलने का मामला, एफडीए करेगी जांच

Deepak dubey

युवा सेना के तरफ से भव्य मशाल रैली का आयोजन

Deepak dubey

राज्य में बढ़ा अपराध, शिवसेना ने चेताया ..कहा नहीं तो सड़क पर उतरेंगे

vinu

Leave a Comment