Joindia
कल्याणठाणेमुंबईराजनीति

Ideal Teacher Mayor Award: आदर्श शिक्षक महापौर पुरस्कार सम्मानित शिक्षिका का अभिनंदन

IMG 20231030 WA0004

मुंबई। वर्ष 20220-23 के आदर्श शिक्षक महापौर पुरस्कार, (Ideal Teacher Mayor Award) बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा सम्मानित श्रीमती असीस शुक्ला के सम्मान में तमाम प्रतिष्ठित संगठनों एवं शुभेक्षुओं ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। विदित हो कि श्रीमती शुक्ला अपने कर्तव्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हुए नवाचार विधियों के माध्यम से अपने विद्यार्थियों में शिक्षा को रुचिकर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए कार्यरत रहती हैं। इतना ही नहीं यह अभिभावकों को भी सचेत करती रहती हैं कि “माता शत्रुः पिता वैरी येन बालो न पाठितः ! न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये बको यथा !!” अर्थात जो माता–पिता अपने बच्चो को पढ़ाते नहीं है ऐसे माँ–बाप बच्चो के शत्रु के समान है। विद्वानों की सभा में अनपढ़ व्यक्ति कभी सम्मान नहीं पा सकता, वह वहां हंसो के बीच एक बगुले की तरह होता है।
ऐसे शैक्षणिक व सामाजिक व्यक्तित्व को पुरस्कृत करने से एक स्वस्थ अनुकरणीय वातावरण का निर्माण होता है।
अभिनंदन समारोह में विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित दैनिक जागरूक टाइम्स के कार्यकारी संपादक श्रीनारायण तिवारी जी, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री श्री कृपा शंकर सिंह, अपना पूर्वांचल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अशोक दुबे, राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद्र दीक्षित(एन सी पी मुंबई महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, शरद पवार गट), राष्ट्रीय संयोजक डॉ अंबरीश दुबे (चेयरमैन रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल राजगढ़ मिर्जापुर) उमाशंकर पांडेय संचालक मेट्रो हैस्पिटल,थाने, सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसाय जगत से जुड़े पंकज मिश्रा, तमाम गणमान्य नागरिक, पारिवारिक सदस्यों एवं मित्रों ने उपस्थि होकर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए अभिनंदन किया और यशश्वी जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

हिंदुस्थान में बिगड़ते जा रहा ब्रेस्ट कैंसर,15 में से एक महिला हैं शिकार

Advertisement

Related posts

ST’s e-bus will run on Maharashtra Day: महाराष्ट्र दिवस पर दौड़ेंगी एसटी की ई बस, मार्च महीने तक एसटी के बेड़े में आनी थी 150 इलेक्ट्रिक बसें

Deepak dubey

CRIME: मणिपुर घटना को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के तरफ से वाशी में विरोध प्रदर्शन 

Deepak dubey

रक्षाबंधन पर बहन ने किडनी देकर की भाई की रक्षा

Deepak dubey

Leave a Comment