Joindia
क्राइमकल्याणठाणेनवीमुंबईमुंबईशिक्षा

पति और जेठ ने महिला को बनाए हवस का शिकार आरोपी पति गिरफ्तार,जेठ की है तलाश

14 04 2019 woman atrocity 19131713 102230871

मुंबई। एक महिला का वीडियो बनाकर मानसिक और शारीरिक रूप से छल करने वाले पति और जेठ के खिलाफ मानखुर्द पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है । मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है । जब कि जेठ की तलाश जारी है ।

Advertisement

मानखुर्द पुलिस ने 22 वर्षीय महिला के शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर ली है । जब कि जेठ की तलाश जारी है । मंडला परिसर में रहने वाले एक शख्स का करीब 5 वर्ष से महिला से प्रेम प्रसंग था। 2 वर्ष पहले दोनो का निकाह भी किया हुआ था। आश्चर्य की बात तो यह है की निकाह से पहले भी उक्त शख्स ने पीड़ित युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिए । यहां तक की उसका जेठ भी पीड़ित युवती को अपनी हवस का शिकार बनाकर उसका दो बार गर्भवती करवा चुका है। इसके अलावा उक्त शख्स और उसका बड़ा भाई दोनों मिल कर पीड़ित युवती का लगातार शोषण किए। काफी परेशान हैरान पीड़ित युवती ने इस मामले की लिखित शिकायत मानखुर्द पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाईं थी।उसके बाद पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 884/2022 भादवी 376, 377,420,328,323,504,506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस सूत्रो का कहना है की दोनों आरोपी दबंग होने के कारण वे लोग पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर थे। लेकिन पुलिस निरीक्षक सुर्वे व उनकी टीम ने काफी जांच पड़ताल कर पीड़िता के 31 वर्षीय पति को 14 दिसंबर को सुबह गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

Related posts

वाराणसी से मुंबई में कफ सिरप की तस्करी

Deepak dubey

Devesh thakur : सीतामढी में बनेगा भव्य जानकी मन्दिर , विकास कार्य शुरू- देवेश ठाकुर

Deepak dubey

Thane firing : 33 वर्षीय बिल्डर की गोली मारकर हत्या!

Deepak dubey

Leave a Comment