Joindia
क्राइमदेश-दुनियामुंबईरोचकसिटी

सड़क पर जा रही किन्‍नर की चोटी पकड़कर ब्‍लेड से किया गया हमला,

70842c8c 3097 11ed a054 61a0e7dba4f0 1662766322260

एक किन्‍नर पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है क्‍योंकि किसी अपराध की घटना के सिलसिले में उसने अपना शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया था। सांताक्रूज पुलिस ने हत्‍या के प्रयास के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।

Advertisement

मामला दरअसल यह है कि साल 2014 में 28 साल की इस किन्‍नर ने अपने साथ हुए कथित यौन दुराचार की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। उसने कहा था कि गोविंद और सलीम नाम के एक शख्‍स ने उसके साथ दुष्‍कर्म किया था। इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसने पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस केस वापस लेने की मिल रही थी धमकी

इसके बाद से उसे धमकियां मिलने लगीं कि वह अपना केस वापस ले लें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा, हालांकि उसने किसी की नहीं सुनी और केस वापस नहीं लिया। रविवार देर रात वह अपने किसी दोस्‍त के साथ घर जा रही थी। रात के करीब पौने दो बजे जुहू तारा रोड पर वे होटल सी प्रिंसेस के अपने रास्‍ते पर थे। इसी बीच, आटोरिक्‍शा से तीन लोग उतरे और उन पर हमला करना शुरू कर दिया।

पीड़ित किन्‍नर ने अपनी शिकायत में कहा है कि इनमें से मुन्‍नी नाम के एक हमलावर ने उसकी चोटी पकड़ी, दूसरे हमलावर गोविंद ने उसे जबरदस्‍ती फिनाइल पिलाना शुरू कर दिया और उसकी पत्‍नी शबाना ने ब्‍लेड से हमला किया। पीड़िता को पीठ और कंधे पर गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता के साथ मौजूद दोस्‍त ने उसे किसी तरह से बांद्रा में स्थित भाभा अस्‍पताल में पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मुन्‍नी को पुलिस ने शहर के विले पार्ले इलाके से पकड़ लिया है।पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है, पिछले दो सालों से मुझे केस वापस लेने की धमकियां मिल रही हैं। मैंने पुलिस को बताया भी था, जिसके बाद पुलिस ने एक गैर-संज्ञेय शिकायत दर्ज की थी। लेकिन, इसके बावजूद धमकियां मिलनी बंद नहीं हुई। हमले के बाद ऐसी हुई हालत

फिलहाल उपचाराधीन किन्‍नर ने कहा, ‘मुझे 15 से 16 टांके लगे हैं। हमले के बाद से मैं ठीक से कुछ खा भी नहीं पा रही हूं। सोमवार शाम से मैं कुछ-कुछ बोल पा रही हूं।’सांताक्रूज पुलिस स्‍टेशन के वरिष्‍ठ निरीक्षक बालासाहेबा टाम्‍बे ने कहा, ‘पीड़िता के शरीर में दो जगह ब्‍लेड से हमला हुआ है। हमने हत्‍या का प्रयास करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। अब तक एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।’

Advertisement

Related posts

रूसी पर्यटक के फोन चोरी संबंधी मामले को मॉडर्न टेक्नोलॉजी की सहायता से आरपीएफ और जीआरपी ने सुलझाया

Deepak dubey

ATM: नोटबंदी के बाद बढ़ा एटीएम से नकद निकासी

Deepak dubey

Hanuman Chalisa: राणा दंपति की मुसीबतें बढ़ी, अवैध निर्माण पर मनपा ने चिपकाया नोटिस,

dinu

Leave a Comment