Joindia
कल्याणक्राइमठाणेमुंबई

देर रात तक जश्न के बाद उतारी मौत के घाट

IMG 20240725 WA0008

मुंबई। खुद को पुलिस का खबरी बताने वाले एक आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला वर्ली मे सामने आया है। विलेपार्ले के रहने वाले इस व्यक्ति को जन्मदिन पार्टी का जश्न मनाने के बहाने बुलाकर खबरी की कब्र खोद दी है। इस मामले मे वर्ली पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत मे लिया है।

Advertisement

विलेपार्ले के रहने वाले हरि वाघमारे ( 50) की बुधवार सुबह लगभग 3 बजे वर्ली के ‘सॉफ्ट टच स्पा’ में बेरहमी से हत्या कर दी गई। दिलचस्प बात यह है कि एक किलोमीटर दूर स्थित वर्ली पुलिस को इस हत्या की जानकारी बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मिली। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि साथ आई महिला ने उसी वक्त घटना की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी।

जन्मदिन पार्टी का आयोजन

एक ग्राहक के तौर पर हरि का इस स्पा में आना-जाना था। इसलिए स्पा ड्राइवर और कर्मचारी उससे परिचित थे। 17 जुलाई को उनका जन्मदिन था। कर्मचारी उस अवसर पर एक पार्टी आयोजित करने की प्लान बनाई । हरि और स्पा के चारों लोगों ने सायन इलाके में एक पार्टी रखी। मंगलवार रात को सायन मे पार्टी करने के बाद करीब दो बजे वे स्पा में लौटे। युवती और हरि एक कमरे में चले गए। कुछ देर बाद तीन पुरुष कर्मचारी स्पा से बाहर आये। इसके बाद दो अज्ञात लोग स्पा में दाखिल हुए और हरि पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इस हमले मे हरी की मौके पर जान चली गई। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दोपहर में हत्या की जानकारी मिलते ही परिमंडल तीन के उपायुक्त कृष्णकांत उपाध्याय वर्ली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हरि के शव को पोस्टमार्टम के लिए नायर अस्पताल भेजा गया ।उपायुक्त उपाध्याय ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हरि की आपराधिक पृष्ठभूमि का है फिलहाल हत्या के कारणों ओर आरोपीयो के तलाश मे जुटे है।

Advertisement

Related posts

विरार में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में 3 गिरफ्तार, एक महिला भी शामिल

Deepak dubey

CRIME: दोस्त के साथ पत्नी के अवैध संबंध,पत्नी को कैंची से कतरकर उतारी मौत के घाट

Deepak dubey

Shivsena vs BJP : नकली हिंदुत्व वालों हम गदाधारी हैं, टकराओगे तो देखोगे ये रूप- उद्धव ठाकरे

dinu

Leave a Comment