मुंबई। डोंबिवली के रहने वाले एक 38 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर ने अटल सेतु से कूदकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। इस मामले मे सर्च अभियान जारी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
न्हावा-शेवा बंदर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान ने बताया कि डोंबिवली का रहने वाला श्रीनिवास कुरुकुट्टी कुवैत में एक निजी कंपनी में काम करता था । इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर के रूप में काम करने वाले श्रीनिवास ने अक्टूबर 2023 में कुवैत में अपनी नौकरी छोड़ दी और डोंबिवली में अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया। लेकिन व्यवसाय में वित्तीय कठिनाइयों के कारण श्रीनिवास निराश थे। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे श्रीनिवास अपने नेक्सस कार से अटल सेतु पर आए ओर कार खड़ी कर बिना इधर-उधर देखे सीधे पुल से तेज समुद्र में छलांग लगा दी। न्हावा-शेवा बंदर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अंजुम बागवान ने कहा कि उनके रिश्तेदारों ने जानकारी दी है कि कुवैत में काम करने के दौरान उन्होंने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी|अटल सेतु से समुद्र में कूदने के बाद लापता हुए श्रीनिवास की फिलहाल तलाश की जा रही है मछली पकड़ने वाली नावें ओर समुद्री सुरक्षा गार्डों की मदद से उनकी तलाश कर रही हैं।