Joindia
देश-दुनियाक्राइममुंबई

मजदूर बन रहे गोल्ड स्मगलर, एयरपोर्ट से 32 करोड़ की गोल्ड जब्त

सोने के तस्करों के लिए मुंबई पसंदीदा जगह बनता जा रहा है।शायद यही कारण है कि बड़ी संख्या में यहां चोरी-छिपे सोना लाने के मामले पकड़े जाते हैं। मुंबई एयरपोर्ट  की बात करें तो यहां दुबई, शारजहां, ओमान सहित अन्य खाड़ी देशों से सीधी फ्लाइट्स आती-जाती हैं।इन फ्लाइट्स में ये लोग सस्ता सोना लेकर आते हैं। सोना लाने के लिए कैरियर बने व्यक्ति अधिकतर मजदूरी पर कामकाज के लिए खाड़ी देशों में गए मजदूर है।
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक ही दिन में 32 करोड़ रुपए कीमती 61 किलो गोल्ड सहित सात नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 महिलाएं हैं। कस्टम विभाग के मुताबिक 4 भारतीय यात्री तंजानिया से आए थे।उनके कपड़े में विशेष रूप से डिजाइन किए गए कमर बेल्ट की जेबों में सोना छिपाया हुआ था।चारों के पास से 28.17 करोड़ रुपये कीमत का कुल 53 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। इस बेल्ट को संयुक्त अरब अमीरात में विशेष रूप से डिजाइन किया गया था।
सूडानी नागरिक से मिला बेल्ट
कस्टम की पुछताछ में तंजानिया से आए आरोपियों ने खुलासा किया कि ट्रांजिट समय के दौरान दोहा हवाई अड्डे पर सूडानी नागरिक ने ये बेल्ट सौंपी थी। कतर एयरवेज की उड़ान संख्या क्यूआर-556 में दोहा से आने वाले 4 भारतीय यात्रियों को रोका गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वे सोने की छड़ें उनके शरीर पर एक विशेष रूप से डिजाइन की गई बेल्ट में छिपाई गई थी। हालांकि सूडानी नागरिक ने इनके साथ यात्रा नहीं की। चारों यात्रियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts

पीएम स्वनिधि से समृद्धि योजना के तहत विशेष शिविर को मिला प्रतिसाद 

Deepak dubey

Coastal road problems will be removed: कोस्टल रोड की दिक्कतें होंगी दूर, चेन्नई की एक संस्था ने किया जमीन सर्वेक्षण, मनपा अनुमति के लिए वन विभाग को भेजेगा प्रस्ताव

Deepak dubey

Pollution effect on skin: मुंबईकरों की बढ़ी टेंशन, प्रदूषण के चलते युवाओं में बढ़ी स्किन की समस्या

Deepak dubey

Leave a Comment