दिल्ली में हुई श्रद्धा वालकर हत्या से मिलती-जुलती वारदात को मुंबई में भी अंजाम देने की कोशिश की गई है। जिसमे एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पानी की टंकी से धक्का दे दिया। 18 फीट की ऊँचाई से गिरने की वजह से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल युवती का उपचार शुरू है दहिसर पुलिस शिकायत दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। समय पर इलाज मिलने के कारण युवती की जान बाल-बाल बच गई।
हैरानी की बात यह है कि युवती को मारने की कोशिश करने वाला युवक कोई और नहीं बल्कि उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा प्रेमी है। अब तक की जांच में पता चला है कि श्रद्धा की तरह ही पीड़ित युवती भी एक कॉल सेंटर में काम करती है। युवती और उसके लिव इन पार्टनर आरोपी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस बीच गुस्से में आरोपी ने युवती को धक्का दे दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।