Joindia
इंफ्ररास्ट्राकचेमुंबईसिटी

Nitin Gadkari on bad roads: गडकरी की सख्ती: खराब सड़क के लिए चौथी निविदा, बोले- अब उद्घाटन के लिए मत बुलाना”

Gadkari Highway

जो इंडिया / मुंबई :

Advertisement
देश में सड़कों के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सख्त रुख सामने आया है। अहिल्यानगर से शिर्डी तक की सड़क की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनकी जिम्मेदारी है, और इसकी दुर्दशा देखकर उन्हें शर्म आ रही है।

गडकरी ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए अब तक तीन ठेकेदार बदले जा चुके हैं, जिन्हें निलंबित भी किया गया। चौथी बार नई निविदा जारी की गई है। उन्होंने पारदर्शिता के तहत ई-निविदा प्रक्रिया की मजबूरी जताई लेकिन साफ किया कि दोषी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करना और उनकी बैंक गारंटी जब्त करना जरूरी है।

उन्होंने नाराजगी में कहा, “जब यह सड़क पूरी हो जाएगी, तो इसके उद्घाटन के लिए मुझे मत बुलाना। यह काम हमारी जिम्मेदारी है, और मुझे विश्वास है कि अब इसे सही तरीके से पूरा किया जाएगा।”

गडकरी के निर्देश:

दोषी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए।

निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता रखी जाए।

प्रोजेक्ट जल्द पूरा करने के लिए निगरानी बढ़ाई जाए।

Advertisement

Related posts

RaniBaug Zoo Mumbai : रानी बाग का जादू फीका पड़ा! तीन सालों में सबसे कम पर्यटक, आय में भी भारी गिरावट

Deepak dubey

लव जिहाद के खिलाफ हिंदूओं का जन आक्रोश मोर्चा

dinu

BMC tree cutting penalty: पेड़ों की कटाई पर मनपा की खामोशी, जुर्माने से नहीं बचेगा पर्यावरण!

Deepak dubey

Leave a Comment