पनवेल। आज सुबह पनवेल स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया जिससे एक व्यक्ति की जान भी बच गई ।गौरतलब है कि रविवार को सुबह जब पनवेल स्टेशन से नेत्रवती एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हो रही थी यूसिवक्त आरपीएफ जवान की उसपर नजर पड़ी उसने दौड़कर उसे धक्का देकर ट्रेन के अंदर ढकेल दिया जिसे वह व्यक्ति अंदर पहुंच गया ऑर्टरेन के अंदर पहुंच गया । यदि सही समय पर कांस्टेबल ने उसे धक्का नही दिया होता तो एक बड़ी दुर्घटना हो जाती ।