Joindia
नवीमुंबईसिटी

मनपा की लापरवाही से गार्डन की पानी टंकी में बच्चे की गिरकर मौत, सुरक्षा रक्षक की अनुपस्थिति पर उठे सवाल

Advertisement

मुंबई । वाशी सेक्टर 14 स्थित पालवे गार्डन(Palave Garden located in Vashi Sector 14)में शनिवार रात एक दुखद घटना घटी। दिवाली के मौके पर बच्चों से भरे इस गार्डन में आठ वर्षीय सिद्धार्थ विशाल उघड़े खुले पानी की टंकी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के समय वहां मौजूद किसी ने उसे टंकी में गिरा देखा और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद गार्डन में सुरक्षा रक्षक की अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे है।

Advertisement

वाशी सेक्टर 14 स्थित पालवे गार्डन में बच्चे के पानी टांकी में गिरने से मौत होने के इस घटना ने नवी मुंबई महानगर पालिका की लापरवाही को उजागर किया है। घटना के वक्त गार्डन में सुरक्षा रक्षक की अनुपस्थिति को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं।पश्चिम महाराष्ट्र एकता मंच के अध्यक्ष योगेश चव्हाण ने इस मामले में ठेकेदार, मनपा गार्डन विभाग के अधिकारी और सुपरवाइजर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मांग की है कि सुरक्षा में कमी के कारण इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। चव्हाण ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आंदोलन करेंगे।वाशी पुलिस ने इस मामले में एडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पश्चिम महाराष्ट्र एकता मंच ने मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया है, जिसमें संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
पालवे गार्डन में खुले पानी की टंकी में गिरने से एक बच्चे की मौत ने नवी मुंबई मनपा की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पश्चिम महाराष्ट्र एकता मंच ने न्याय की मांग की है और यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement

Related posts

Education news: बिना जांच की पड़ी 12वीं की 50 लाख उत्तर पुस्तिकाएं, राज्य सरकार के पास नहीं है कोई रिकॉर्ड

Deepak dubey

Penguin of Mumbai moved to Hyderabad, Municipal Corporation will get it in return:हैदराबाद चला मुंबई का पैंग्विन बदले में मनपा को मिलेंगे मगर, कछुआ जैसे प्राणी

Deepak dubey

उच्च शिक्षित जुड़वां बहनों ने एक ही युवक के साथ किया विवाह , धूमधाम से संपन्न हुआ विवाह समारोह

Deepak dubey

Leave a Comment