मुंबई। धारावी पुनर्विकास परियोजना(Dharavi Redevelopment Project) के नाम पर घाती सरकार ने मुंबई के १०८० एकड़ भूखंड उद्योगपति अडानी की झोली में मुफ्त में ही डाल दिया है। महाझूठी सरकार ने आज अपना रिपोर्ट कार्ड घोषित किया है। लेकिन उनके रिपोर्ट कार्ड का नाम महाराष्ट्र अब डिपोर्ट कार्ड करेगी। महाराष्ट्र के उद्योगों को गुजरात डिपोर्ट करनेवाली इस सरकार को राज्य की जनता ही डिपोर्ट करेगी। इन शब्दों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने घाती सरकार पर जोरदार हमला किया।
आदित्य ठाकरे ने ‘मातोश्री’ निवास स्थाना पर पत्रकार परिषद में बोलते हुए उन्होंने घाती सरकार और भाजपा के भ्रष्टाचार के साथ ही किए गए अनुचित कामों को गिनाए। उन्होंने खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में ये १५ लाख रुपए डालने वाले थे। लेकिन अब केवल १५०० रुपए दिए हैं, जो आगे १५ रुपए हो जाएगा।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि घाती सरकार ने धारावी की जमीन अडानी को दे दिया। इसी के साथ ही कई सहूलियतों की खैरात भी दी। मुंबई में पांच नाकों पर टोल मुक्त की घोषणा की गई। टोल कितना होता है…४५-५० रुपए। आम जनता को ५० रुपयों की छूट दी। आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया कि हालांकि, धारावी और उससे सटे ५४० एकड़ जमीन के साथ ही मुबंई के अन्य स्थानों के ५४० एकड़ समेत हजारों हेक्टर जमीन अडानी की झोली में डालकर सरकार ने ५० हजार करोड़ रुपए का मुनाफा कराया है। इस बीच उन्होंने अडानी को दिए जमीनों का लेखा-जोखा भी रखा। उन्होंने धारावीकरों के लिए बांद्रा रेक्लेमेशन स्थित ट्रांजिट वैंâप तैयार करने की मांग भी की।
अडानी को दिए जए जमीन
कुर्ला – २१ एकड़
मुलुंड, भांडुप और कांजुरमार्ग – २५५ एकड़
मढ – १४० एकड़
देवनार – १२४ एकड़
न्यायालय में विचाराधीन देवनार की जमीन वैसे दी?
देवनार डंपिंग ग्राउंड की १२४ एकड़ भूखंड अडानी समूह को देने का पैâसला घाती सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में किया है। इस भूखंड को लेकर राज्य सरकार और मुंबई मनपा में विवाद चल रहा है। यह विवाद कोर्ट में पहुंचा हुआ है। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद देवनार का भूखंड अडानी को दी तो वैâसे दी। इस तरह का सवाल भी इस दौरान आदित्य ठाकरे ने पूछा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल अरब सागर का नाम भी अडानी समूह कर डालेंगे। मविआ की सरकार आने दीजिए, फिर घातियों के सिर्फ लिए गए भ्रष्टाचार के पैâसलों और जारी किए गए टेंडरों को हम रद्द कर देंगे। इस तरह की चेतावनी भी उन्होंने दी।
घातियों के लिए ‘सबका मालिक अडानी’
आदित्य ठाकरे ने कहा कि भाजपा और घाती के मालिक अडानी हैं। उनके लिए यह सभी कोशिशें चल रही हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मेरे उपस्थित किए गए एक भी मुद्दे को वे गलत साबित करके दिखाओं। उसके लिए मुख्यमंत्री के साथ कहीं भी आमने-सामने चर्चा करने के लिए तैयार हैं। अडानी को धारावी के अलावा जो जमीन दिए गए हैं उस पर सात लाख वर्ग फीट का निर्माणकार्य किया जाएगा। इससे अडानी एक लाख करोड़ रुपए की कमाई की जाएगी। सबका मालिक एक साईंबाबा हैं। लेकिन सरकार के लिए सबका मालिक अडानी हो गए है। इस तरह का हमला आदित्य ठाकरे ने किया है।
लाडली बहनों को १५०० से ज्यादा देंगे
महाविकास आघाड़ी सरकार आने के बाद लाडली बहन योजना बंद नहीं किया जाएगा। इस तरह का दावा घाती सरकार की ओर से किया जा रहा है। उसे आदित्य ठाकरे ने खारिज करते हुए कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार आने के बाद लाडली बहनों को डेढ़ हजार रुपयों से ज्यादा देने का रुख पहले से ही रखा गया है।