Joindia
इवेंटदेश-दुनिया

Agriculture India-2024 Event: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सीआईआई कृषि भारत-2024 इवेन्ट संचालन समिति की बैठक संपन्न, कृषि भारत-2024 का आयोजन 15 से 18 नवंबर तक लखनऊ में होगा

IMG 20241026 WA0020

लखनऊ। मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह(Chief Secretary Mr. Manoj Kumar Singh)की अध्यक्षता में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) कृषि भारत-2024 इवेन्ट संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई।

Advertisement

बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि किसान की आय बढ़ाना उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। कृषि भारत-2024 का आयोजन 15 से 18 नवंबर, 2024 को लखनऊ में होगा। यह कार्यक्रम कृषि, खाद्य और पशुधन क्षेत्र में नवाचारों को किसानों से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से आयोजन की तैयारियों में पूर्ण सहयोग की अपील की।

मुख्य सचिव ने कहा कि आयोजन का लाभ अधिकतम किसानों को मिलना चाहिए और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, और किसानों के लिए आने-जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि कृषि भारत-2024 के लिए नीदरलैंड्स को पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल किया गया है। आयोजन 20,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में होगा, जिसमें 200 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे और 1 लाख से अधिक किसान उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर 10 से अधिक किसान संगोष्ठियाँ आयोजित की जाएँगी, और 4000 से अधिक कृषि व्यवसाय से जुड़े लोग इसमें शामिल होंगे। आयोजन में आठ राज्यों के किसानों को भी भाग लेने का मौका मिलेगा।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव पशुधन श्री के. रवीन्द्र नायक, मंडलायुक्त श्रीमती रौशन जैकब, जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्यपाल गंगवार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सीआईआई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Advertisement

Related posts

Ada Sharma The Kerala Story record: अदा शर्मा ने रचा इतिहास: ‘द केरल स्टोरी’ बनी भारत में महिला-नेतृत्व वाली सबसे बड़ी हिट, दो साल बाद भी कायम है रिकॉर्ड

Deepak dubey

Aditya Thackeray reprimanded the Shinde government: ठेकेदारों के बैंक खातों का हो रहा सौंदर्यीकरण, आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार को फटकारा

Deepak dubey

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का सड़क हादसे में निधन, मुंबई से सटे पालघर में हुआ हादसा

Deepak dubey

Leave a Comment