Joindia
मुंबईराजनीति

मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित अन्य सात मंत्रियों के सरकारी आवासों पर लाखो रूपये पानी का बिल बकाया!

Screenshot 20240404 002319 Drive

मुख्यमंत्री के बंगले पर 18 लाख 48 हजार 357 रुपये पानी बिल का बकाया

Advertisement

मुंबई ।सामान्य मुंबईकर अगर दो-तीन महीने से ज्यादा पानी के बिल का बकाया रखती है तो बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) आपका पानी खंडित कर देती है, परतुं महानगरपालिका मुख्मंत्री व अन्य मंत्रियों के सरकारी आवास पर मेहरबान है क्योंकि मुख्मंत्री व् अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर पानी का लाखो रूपये बकाया है.

आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने पानी के बकायादारों की सुचना इकट्टा किया है. जानकारी के अनुसार मुख्मंत्री समेत अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 95 लाख 12 हजार 236 रूपये का बिल बकाया है जिन मंत्रियों के सरकारी आवासों के पानी का बिल बकाया है उसमें राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (वर्षा बंगला, नंदनवन), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, (सागर, मेघदूत) उपमुख्यमंत्री दअजित पवार (देवगिरी), मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (पर्णकुटी), मंत्री राधा कृष्ण विखे पाटील (रॉयलस्टोन), डॉ. विजयकुमार गावित आदिवासी मंत्री (चित्रकुट), गिरीश महाजन, ग्रामविकास व पंचायतराज मंत्री (सेवासदन), गुलाबराव पाटील (जेतवन), दीपक केसकर हामटेक, उदय सामंत (मुक्तागीरी) एवं सह्याद्री अतिथीगृह इत्यादि का नाम शामिल है.आरटीआय कार्यकर्ता शकील अहमद शेख के अनुसार अगर सरकारी विभाग समय पर पानी का बिल नहीं भरता है, तो फिर सामान्य जनता बकाये पानी का बिल कैसे भरेगी? क्या मनपा आयुक्त बकायेदार मंत्रियों के आवासों का पानी खंडित करने की हिम्मत कोगें ऐसा सवाल शकील अहमद शेख ने किया है.

Advertisement

Related posts

DRDO’s best scientist trapped in the honey trap of Pakistani agent: पाकिस्तानी एजेंट के हनी ट्रैप में फंसा डीआरडीओ का बेहतरीन वैज्ञानिक, अंबाला की इंजीनियरिंग छात्र बताकर की दोस्ती, रिसर्च के नाम पर हांसिल की ख़ुफ़िया जानकारी

Deepak dubey

NCB: ड्रग माफिया की अब तक 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति!

Deepak dubey

पंजाब में शिवसेना नेता को गोली मारकर हत्या

Deepak dubey

Leave a Comment