जो इंडिया / मुंबई:
पुलिस के अनुसार, मृतका मुलुंड की निवासी थी और एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। हाल ही में उसे स्कूल से यह जानकारी दी गई थी कि वह फेल हो गई है और 9वीं कक्षा दोबारा करनी होगी। इस खबर से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।
24 जून को वह भांडुप स्थित महिंद्रा स्प्लेंडर सोसाइटी में अपने पुरुष मित्र से मिलने पहुंची थी। बातचीत के दौरान उसने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया, जिसे नाबालिग लड़के ने अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर लड़के ने उसे छत से धक्का दे दिया।
घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को आत्महत्या की झूठी कहानी बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ट्रेजेक्टरी टेस्ट और पड़ोसियों के बयान से शक हुआ। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
भांडुप पुलिस ने अब आत्महत्या के केस को मर्डर में बदलकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।