Joindia
क्राइममुंबई

Teenage love turns violent: “मासूम उम्र में दरिंदगी: नाबालिग ने 32वीं मंजिल से धकेलकर की सहपाठी की हत्या, प्रेम प्रस्ताव बना मौत की वजह”

122170948

जो इंडिया / मुंबई: 

Advertisement
मुंबई के भांडुप इलाके (Bhandup area of ​​Mumbai) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अपनी सहपाठी को ऊंची इमारत से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला माना गया था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में सामने आया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी।

पुलिस के अनुसार, मृतका मुलुंड की निवासी थी और एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। हाल ही में उसे स्कूल से यह जानकारी दी गई थी कि वह फेल हो गई है और 9वीं कक्षा दोबारा करनी होगी। इस खबर से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।

24 जून को वह भांडुप स्थित महिंद्रा स्प्लेंडर सोसाइटी में अपने पुरुष मित्र से मिलने पहुंची थी। बातचीत के दौरान उसने उसे प्रेम प्रस्ताव दिया, जिसे नाबालिग लड़के ने अस्वीकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर लड़के ने उसे छत से धक्का दे दिया।

घटना के बाद आरोपी ने पुलिस को आत्महत्या की झूठी कहानी बताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट, ट्रेजेक्टरी टेस्ट और पड़ोसियों के बयान से शक हुआ। जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

भांडुप पुलिस ने अब आत्महत्या के केस को मर्डर में बदलकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

Related posts

Uddhav Thackeray at the comedy fair: अवली, लवली और जनता ‘कावली’; हास्य मेले में उद्धव ठाकरे का संवाद

Deepak dubey

Traffic police: मुंबई ट्रैफिक पुलिस की होली पर कार्रवाई

Deepak dubey

सानिया मिर्जा को शोएब का झटका, सना जावेद बनी सौतन

Deepak dubey

Leave a Comment