Joindia
इंफ्ररास्ट्राकचेमुंबईसिटी

BMC poor maintenance: बांद्रा स्टेशन की मरम्मत बनी मज़ाक, 10 दिन में उखड़ गईं टाइल्स, यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

EfoAO3hUEAAkHxe

जो इंडिया / मुंबई : मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station, Mumbai

Advertisement
) के पश्चिमी प्रवेश द्वार के पास हाल ही में हुए मरम्मत कार्य ( BMC poor maintenance) पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मनपा द्वारा बिछाई गई नई टाइल्स महज़ 10 दिनों में ही उखड़ने लगी हैं, जिससे न सिर्फ यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि उनकी सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

12 जुलाई को शुरू किए गए इस मरम्मत कार्य के तहत फुटपाथ पर नई टाइल्स बिछाई गई थीं। 18 जुलाई को पुनः कुछ स्थानों पर मरम्मत की गई, लेकिन 22 जुलाई के बाद भारी बारिश के चलते टाइल्स उखड़ने लगीं और पानी भरने की स्थिति पैदा हो गई। इससे राहगीरों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

स्थानीय नागरिकों ने इस घटिया कामकाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर मनपा को टैग किया और जवाब मांगा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स ने नाराज़गी जताते हुए लिखा है कि “मनपा का मूल मंत्र – काम चलता रहे, गुणवत्ता जाए भाड़ में!”

इस मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नागरिकों ने इसे भ्रष्टाचार का उदाहरण करार दिया है। उनका कहना है कि करदाताओं के पैसों का इस्तेमाल इस तरह की तात्कालिक और टिकाऊ न होने वाली मरम्मत पर करना जनता के साथ धोखा है।

अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मनपा ऐसे घटिया निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी तय करेगी? और क्या संबंधित ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई की जाएगी? जब फुटपाथ जैसी बुनियादी सुविधाएं भी टिकाऊ नहीं बन पा रही हैं, तो मुंबई जैसे महानगर में बुनियादी ढांचे की स्थिति कितनी चिंताजनक है, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।

Joindia.co.in के रोचक खबरों को पढ़ें-:

1) Train ticket discount for journalists: पत्रकारों को फिर से मिल सकती है रेलवे किराये में 50% की रियायत! राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर की पुरानी सुविधा बहाल करने की मांग

2) Traffic Constable Assault: ट्रैफिक कांस्टेबल से सड़क पर मारपीट: टेम्पो चालक गिरफ्तार, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

3) Bollywood Most Expensive Wedding : एक मेहमान पर दो करोड़ खर्च, इस अभिनेता ने की गजब की शादी

Advertisement

Related posts

MUMBAI: हसीना पारकर के सपने साकार करने में जुटा था सलीम फ्रूट ,दाऊद के इशारे बनाई थी गैंग

Deepak dubey

दादर चौपाटी पर छठः पूजा का सफल आयोजन

vinu

Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को समय पर यातायात के लिए खोल दिया जाएगा –  मुख्यमंत्री  एकनाथ शिंदे

Deepak dubey

Leave a Comment