जो इंडिया / मुंबई : मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station, Mumbai
12 जुलाई को शुरू किए गए इस मरम्मत कार्य के तहत फुटपाथ पर नई टाइल्स बिछाई गई थीं। 18 जुलाई को पुनः कुछ स्थानों पर मरम्मत की गई, लेकिन 22 जुलाई के बाद भारी बारिश के चलते टाइल्स उखड़ने लगीं और पानी भरने की स्थिति पैदा हो गई। इससे राहगीरों को गड्ढों से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटिया कामकाज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर मनपा को टैग किया और जवाब मांगा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स ने नाराज़गी जताते हुए लिखा है कि “मनपा का मूल मंत्र – काम चलता रहे, गुणवत्ता जाए भाड़ में!”
इस मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए नागरिकों ने इसे भ्रष्टाचार का उदाहरण करार दिया है। उनका कहना है कि करदाताओं के पैसों का इस्तेमाल इस तरह की तात्कालिक और टिकाऊ न होने वाली मरम्मत पर करना जनता के साथ धोखा है।
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मनपा ऐसे घटिया निर्माण कार्यों की जिम्मेदारी तय करेगी? और क्या संबंधित ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई की जाएगी? जब फुटपाथ जैसी बुनियादी सुविधाएं भी टिकाऊ नहीं बन पा रही हैं, तो मुंबई जैसे महानगर में बुनियादी ढांचे की स्थिति कितनी चिंताजनक है, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं।
Joindia.co.in के रोचक खबरों को पढ़ें-:
3) Bollywood Most Expensive Wedding : एक मेहमान पर दो करोड़ खर्च, इस अभिनेता ने की गजब की शादी