मुंबई ।महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री(Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri)की जयंती के अवसर पर साहू समाज वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा डोंबिवली पूर्व में एक ब्लड डोनेशन कैंप(।A blood donation camp in Dombivli east by Sahu Samaj Welfare Trust)का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री रमाकांत गुप्ता, फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य और उत्तर भारतीय मोर्चा मुंबई के महामंत्री ने किया।
इस आयोजन में नगरसेवक महेश पेडनेकर, समाज के अध्यक्ष रतीलाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, महेश गुप्ता, मोहन गुप्ता, और अशोक गुप्ता का नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपने रक्त का दान किया।साथ ही आंखों की जांच (आई टेस्टिंग) और रक्त परीक्षण (ब्लड टेस्ट) की व्यवस्था भी की गई थी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिल सकी। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों से न केवल रक्त की आवश्यकता पूरी होती है, बल्कि समाज में सहयोग और एकजुटता का भी संदेश जाता है।