Joindia
आध्यात्ममीरा भायंदरसिटी

Bailiff Foundation: बेलीफ फाउंडेशन द्वारा अयोध्या राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर शोभायात्रा का आयोजन

IMG 20250117 WA0030

मुंबई। अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) के मूर्ति स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बेलीफ फाउंडेशन (Bailiff Foundation) द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह शोभायात्रा मुंबई के अंधेरी पूर्व स्थित रामलीला मैदान, पाइपलाइन से प्रारंभ होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर, जे.बी. नगर ईस्ट तक निकाली जाएगी।

Advertisement

शोभायात्रा का शुभारंभ 22 जनवरी 2025, बुधवार को दोपहर 3 बजे होगा। इस कार्यक्रम में बेलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक जायसवाल (Deepak Jaiswal, Chairman, Bailiff Foundation) सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और भगवान श्रीराम के भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

बेलीफ फाउंडेशन के संस्थापक जय नारायण तिवारी (Jai Narayan Tiwari, founder of Bailiff Foundation) ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना की गई थी, और 22 जनवरी 2025 को उस ऐतिहासिक दिन को एक वर्ष पूरा हो जाएगा। इसी अवसर पर बेलीफ फाउंडेशन ने भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया है।

फाउंडेशन ने रामभक्तों से इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।

Advertisement

Related posts

Vehicles prevented from entering Samruddhi Highway due to worn tires : घिसे हुए टायर की वजह से 500 वाहनों को रोका गया, टायर के दयनीय स्थिति ने समृद्धि महामार्ग में प्रवेश करने से रोका

Deepak dubey

MUMBAI : डॉक्टरों ने किया कमाल, बच्ची की जोड़ दी कटी तर्जनी, पंखे में अलग हो गई थी अंगुली

Deepak dubey

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर दिवा में मुफ्त पीयूसी का वितरण

Deepak dubey

Leave a Comment