Joindia
मुंबईसिटी

Ajit Pawar Beed Flood Visit: “बीड में बाढ़ का कहर : अजित पवार का दौरा, महिलाओं ने सामने रखे हृदयविदारक सवाल”

ajit pawar solapur flood affected areas 2025091007321

जो इंडिया/बीड – (Ajit Pawar Beed Flood Visit)

Advertisement
मराठवाड़ा में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीड जिले में अचानक आई बाढ़ से खेत-खलिहान, घर, रास्ते और पुलिया जलमग्न हो गए हैं। कई गांवों का संपर्क टूट गया है, तो वहीं किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। अब तक जिले में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और हजारों परिवार बेघर होकर राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।

🔹 अजित पवार का दौरा

इस गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बीड, धराशिव और सोलापुर जिलों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जमीन पर जाकर नुकसान का आकलन किया, पीड़ितों से संवाद किया और स्थानीय प्रशासन को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। अजित पवार ने आश्वासन दिया कि –
“सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। नुकसान का पॅंचनामा जल्द से जल्द तैयार कर प्रभावित किसानों और नागरिकों को मुआवजा दिया जाएगा।”

🔹 महिला का दर्द छलका

दौरे के दौरान हिंगणी खुर्द इलाके में एक महिला ने उपमुख्यमंत्री पवार के समक्ष रोते हुए अपनी व्यथा सुनाई। महिला ने बताया कि बाढ़ में उसका घर, सामान और खेती सब बह गया है, ऊपर से मोबाइल से भी पैसे कट गए। उसका हंबरडा सुनकर मौके पर मौजूद लोग भावुक हो गए।

🔹 मानवीय त्रासदी

आष्टी तालुक्यात बाढ़ के पानी में बहकर मिली एक महिला की लाश की पहचान रामकंवर जगताप (45 वर्ष) के रूप में हुई। वे अकेली रहती थीं और भीख मांगकर गुजर-बसर करती थीं।

बीड जिले में बाढ़ के दौरान 10 वर्षीय बच्चा मां के सामने ही पानी के तेज बहाव में बह गया। मां का विलाप पूरे गांव को रुला गया।

बिजली हादसों में दो किसानों की जान गई और कई ग्रामीण घायल हुए हैं।

🔹 सरकार की पहल

राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है। अजित पवार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि

सभी गांवों का ड्रोन पॅंचनामा तैयार किया जाए।

प्रभावित परिवारों को तुरंत आर्थिक सहायता दी जाए।

फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाए।

Advertisement

Related posts

ताड़ी केंद्र में मामूली विवाद के चलते गवानी पड़ी युवक की जान

Deepak dubey

NEW DELHI : राहुल गांधी ने लोगो को अनोखा संदेश देने की कोशिश

Deepak dubey

BOOSTER DOSE: वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध

Deepak dubey

Leave a Comment