मुंबई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang behind the murder of Baba Siddiqui)होने का कबूली पुणे से गिरफ्तार आरोपीयो ने किया है। इसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब मुंबई पुलिस के हलके में सुगबुगाहट मची हुई है चर्चा शुरू है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या मुंबई पुलिस के खुफिया तंत्र की बड़ी विफलता है बाबा सिद्दीकी लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर इसकी भनक भी मुंबई पुलिस को नहीं लगी। इस के साथ ही जांच मे अब पुलिस को जानकारी मिल रही है कि यह हत्या बांद्रा के एक एसआरए प्रोजेक्ट को लेकर भी की गई हो सकती है ऐसे मे अब पुलिस ने जीशान सिद्दीकी की पुलिस सुरक्षा बढ़ा कर इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद बुधवार को जीशान मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात किए।
सूत्रों की माने तो बांद्रा में संत ज्ञानेश्वर नगर और भारत नगर झोंपड पट्टी क्षेत्र है इसका पुनर्वसन एसआरए के माध्यम से किया जा रहा है सूत्र यह भी बता रहे है कि यहा के नागरिकों द्वारा इसका विरोध किया गया था इसके बावजूद बाबा सिद्दीकी ओर जीशान सिद्दीकी इस प्रोजेक्ट को जबरन करने मे जुटे थे। बताया यह भी जा रहा है कि यहा अधिक संख्या मे हरियाणा के लोग भी है जो बिश्नोई गिरोह के कुछ लोगों के संपर्क मे थे। पुलिस को संदेह है कि क्या एसआरए योजना पर विवाद लोगों की हत्या तक बढ़ सकता है। इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले मे बाबा सिद्दीकी परिवार ओर कुछ कारीबियों से पुलिस पूछताछ करने वाली है इसी सिलसिले मे बुधवार शाम को जीशान सिद्दीकी पुलिस आयुक्त से मुलाकात करने के बाद क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारियों के पास पहुचे।
सलमान खान के कारीबियों की सूची बनाने मे जुटी पुलिस
अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों मे भी खलबली मची हुई है। इस हत्या के बाद लौरेंस बिश्नोई के गिरोह द्वारा इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच, आतंकवाद निरोधक दस्ता और इंटेलिजेंस यूनिट ( सीआईयू ) को अभिनेता सलमान खान के करीबी या करीबी कारोबारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है। इन की सूची बनाए जाने के बाद पुलिस उनके सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने वाली है ताकि अगर भविष्य में बिश्नोई गैंग की ओर से ऐसे किसी हमले की योजना बनाई जाए तो उससे बचा जा सके।