Joindia
कल्याणसिटी

Negligence of building developers: 6 साल की बच्ची की चौथी मंजिल से गिरकर मौत, बिल्डिंग डेवलपर पर लापरवाही का आरोप

Advertisement

Dombivali: डोंबिवली के दावडी इलाके (Dawdi localities) में दर्शना पाम्स बिल्डिंग (Darshana Palms Building) की चौथी मंजिल से गिरकर 6 वर्षीय बच्ची परी छोटूलाल बिंद की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार दोपहर की है, जब बच्ची अपने पिता के साथ पूजा में शामिल होने के लिए अपने जीजाजी के घर गई थी।

Advertisement

पूजा के दौरान परी बालकनी में खेल रही थी। बिल्डिंग की बालकनी में ग्रिल नहीं लगी होने के कारण वह नीचे गिर गई। परी के गिरने की आवाज सुनते ही परिवारजन और अन्य लोग नीचे पहुंचे। परी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परी के पिता छोटूलाल बिंद ने मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बिल्डिंग के डेवलपर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि बालकनी में ग्रिल लगी होती, तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी।

इस घटना ने इमारतों में सुरक्षा उपायों की कमी और निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नागरिकों की सुरक्षा के लिए बालकनी और गैलरी में ग्रिल जैसे आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू करने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस संबंध में बिल्डिंग डेवलपर की जिम्मेदारी की जांच कर रही है।

Advertisement

Related posts

मानसून में खतरनाक इमारतों में रहने को लोग मजबूर महामुंबई में 10 हजार से ज्यादा इमारतें खतरनाक मुंबई के 188 जर्जर इमारतों में 2300 परिवारों को खतरा

Deepak dubey

SUPREME COURT: महाराष्ट्र सेना बनाम सेना :शिंदे गट को फटकार ,फिर भी उद्धव ठाकरे की हार, महाराष्ट्र राज्यपाल ने कानून के अनुसार काम नहीं किया, लेकिन ठाकरे सरकार को बहाल नहीं कर सकते

Deepak dubey

NAVI MUMBAI: दीघा रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को लेकर रेल राज्य मंत्री दानवे के साथ  बैठक

Deepak dubey

Leave a Comment