Joindia
काव्य-कथासिटी

प्रेम, सौंदर्य, प्रकृति और जीवन के विभिन्न विषयों पर अविस्मरणीय कविता संग्रह है आत्मशारदा

IMG 20220621 WA0112

आत्मा प्रसाद पाण्डेय की कविताओं का संकलन कर आत्मशारदा काव्य संग्रह का विमोचन माननीय राज्यपाल ने राजभवन में सोमवार को किया गया। इस अवसर पर मु्म्बई विश्वविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ वक्ता डॉं करूणा शंकर उपाध्याय सहित आदि लोग उपस्थित थे। इस कविता संग्रह का साहित्यकार, निर्लम निर्माता एंव समाजसेवी राकेश कुमार पाण्डेय ने सम्पादित व संकलन किया है। राकेश कुमार आत्मा प्रसाद पांडेय के पुत्र हैं।

Advertisement

राज्यपाल ने आत्मशारदा के विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा कि संकलन कि विशेषता यह है कि इसकी कविताओं में एक निश्चल मन की सहज अभिव्यक्ति दिखाई पड़ती है। यह उत्कृष्ट ५० कविताओं के संकलन में प्रेम ,सौंदर्य,प्रकृति और जीवन के विविध पक्षों पर लिखी अविस्मरणीय कवितायें है। राकेश पांडेय ने कहा कि वहीं पर शास्त्री जी का निधन, तिरंगा, जय जवान ऐसी कवितायें पाठक को देश प्रेम से भर कर मन मोह लेती हैं। इन कविताओं में जीवन के एकांतिक अनुभवों से लेकर अपने समय और समाज के ज्वलंत संदर्भों का भी सही चित्रण हुआ है।

इस संकलन की एक विशेषता यह भी है कि इसकी अधिकांश कविताएँ मानव मूल्यपरक हैं,इनमें कोई न कोई संदेश निहित है ।इस संकलन की पहली कविता ‘जलना’ शीर्षक से है और अंतिम ‘ यामिनी’ शिर्षक से है। इसमें कालिदास के मेघदूत को भी याद कर ‘मेघदूत’ कविता कवि ने लिखी हो जो प्रकृति के सौंदर्य के उपमा से सुशोभित होती हुई प्रेम और विछोह के भावों को अलंकृत करती है। इस काव्य संग्रह का जनमानस खुले मन से स्वागत करेगा ।

 

Advertisement

Related posts

MUMBAI: सरकारी सहित निजी अस्पतालों में बूस्टर डोज नहीं , निजी अस्पतालों में 990 रुपए का बूस्टर डोज

Deepak dubey

SIM KAND: मुंबई में सिम कांड: एक फोटो पर हजार से अधिक सिम करता था जारी, मालाबार हिल पॉस इलाके दुकान, कॉल सेंटर मालिक सहित 13 गिरफ्तार।

Deepak dubey

Controversy over offering Namaz in school: हिन्दू स्कूल मे नमाज बजाने विवाद, कांदिवली के कपोले विद्यानिधि स्कूल के खिलाफ अभिभावकों में भारी रोष

Deepak dubey

Leave a Comment