Joindia
ठाणेमुंबईराजनीति

सड़क निर्माण का फिर ‘महा घोटाला’!, 6 हजार करोड़ का नया टेंडर लाने की तैयारी, मनपा में खुली लूट के खाफ न्यायायलय में जाएंगे- आदित्य ठाकरे

ebba835b7f6dfc8d8f2739922a20b7e91657540043 original
Advertisement
Advertisement

मुंबई। राज्य में असंवैधानिक सरकार भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रही है। पिछले लगभग ढाई वर्षों में लाखों करोड़ रुपए भ्रष्टाचार के आरोप में घिरी सरकार को शर्म नहीं आ रही है। महानगर मुंबई में सड़कों के कंक्रीटीकारण योजना के तहत लगभग 6.5 हजार करोड रुपए के घोटाले के आरोपों में फंसी शिंदे सरकार फिर से लगभग उतने ही बड़े सड़क कांक्रीटीकरण घोटाला करने को उतारू है। शिंद ने मुंबई मनपा के माध्यम से इस की तैयारी शुरू कर दी है। मनपा फिर 6 हजार करोड़ रुपये की सड़क कांक्रीटीकरण की योजना लेकर आने वाली है। सरकार की ओर से इसके लिए मुंबई मनपा को प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश दिया गया है जल्दी संबंध में टेंडर आमंत्रित किए जाने की सूचना है।

अवैध सरकार के इस महा घोटाले को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष नेता आदित्य ठाकरे ने सरकार को ख़फ़ी चेतवानी दी है कि इस तरह के घोटाले मुंबईकर बार्दस्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मनपा मुंबईक के करदाताओं के पैसे को भाजपा-शिंदे सरकार के ठेकेदार मित्रों के लिए बर्बाद नहीं कर सकती है। दोषियों को सजा दिलाने के लिए हम कोर्ट में भी जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 2023 में लगभग 400 किमी सड़कों का कांक्रीटीकरण के लिए 6080 रुपये का सड़क घोटाला था, जिसे हमने उजागर किया था। इसमें गिनी चुनी कंपनियों को एक कार्टेल के तहत ठेका दिया गया। इसका काम भी शुरू नहीं हुआ। अब तक मात्र 15 से 20 प्रतिशत ही काम हुआ है। इस ठेके में ⁠काम में देरी करने वाले व काम शुरू न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई भी नहीं की गई। और न ही मनपा के भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई।

आदित्य तहकरे ने ट्वीट कर जताया विरोध

उन्होंने कहा कि यह हमारे शहर की खुली लूट है! हमारी जल्द ही बनने वाली सरकार न केवल सभी कामों को रद्द करेगी, इन घोटाले के कामों के लिए भुगतान को भी रोकेगी, इन घोटाले की पूरी और निष्पक्ष जांच भी शुरू करेगी और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाएगी, चाहे वह कोई भी हो! उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से यह सरकार लगातार घोटाले कर रही है। मुंबई की जमीनों और मनपा के पैसे पर काली नजर है। रेसकोर्स में घोड़ों के निजी स्वामित्व वाले अस्तबल पर मुंबई के 100 करोड़ रुपये खर्च करने जैसी बेतुकी सनक को मनपा ने मंजूरी दी है। इतना ही नहीं अवैध सीएम मुंबई को केवल पैसा बनाने वाली मशीन के रूप में देखते हैं, जिस शहर से हम मुंबई को प्रेम करते हैं और इसकी सेवा करते हैं, ये लोगो का नजरिया बिल्कुल विपरीत है।

Advertisement

Related posts

आर्यन के ड्रग रैकेट में शामिल होने के सबूत नहीं: क्रूज केस में SIT रिपोर्ट में खुलासा, सवालों के घेरे में NCB डायरेक्टर समीर वानखेड़े

cradmin

CNG vehicle sales low: सीएनजी वाहनो की पसंद में भारी गिरावट, ईंधन की कीमतों में कमी के बाद भी सीएनजी वाहनो की विक्री घटी, अप्रैल में 4329 वाहन कम बिके

Deepak dubey

महाराष्ट्र का दमन ही खोखे सरकार का उद्देश्य !

vinu

Leave a Comment