Joindia
कल्याणठाणेमुंबई

Ghodbander Traffic jam: ट्रैफिक जाम को लेकर जागा प्रशासन!

Advertisement

ठाणे। पिछले चार दिनों से घोड़बंदर रोड पर ट्रैफिक जाम (Traffic jam at Ghodbunder Road)की समस्या से यहाँ के रहिवासी हाउस अरेस्ट(Residential House Arrest)की स्थिति में पहुँच गए है। आखिरकार अब जाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन(Public representatives and administration)की नींद खुली और अब यहाँ के जाम को हल करने के लिए कई उपाय किए जाएंगे। मनपा आयुक्त सौरभ राव ने कहा कि मौजूदा स्थिति में सुधार के लिए तत्काल और दीर्घकालिक उपाय किए जा रहे हैं। जिसका नागरिकों को जल्द ही परिणाम दिखेगा।

Advertisement

बता दें कि घोड़बंदर रोड पर ट्रैफिक समस्या का समाधान ढूंढने के लिए शुक्रवार शाम को मनपा मुख्यालय में बैठक हुई। इस बैठक में घोड़बंदर रोड में रहने वाले नागरिकों के प्रतिनिधि, पुलिस उपायुक्त (यातायात) पंकज शिरसाठ, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे, शहर अभियंता प्रशांत सोनाग्रा के साथ यातायात पुलिस, नगर निगम, मेट्रो, एमएमआरडीए के प्रतिनिधि शामिल थे। इस बैठक में नागरिकों ने भारी वाहनों, सड़क की स्थिति, सर्विस रोड पर पार्किंग, ठेले, सिग्नल प्रणाली, लेन मार्किंग, फ्लाईओवर की स्थिति, नागरिकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने आदि की समस्याएं उठाईं। नागरिकों ने कहा कि इन समस्याओं से नागरिक खासकर स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं।

सुबह और शाम को भी तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिस और वार्डन

आयुक्त सौरभ राव ने आश्वासित किया कि भारी वाहनों के प्रवेश के नियमों का सख्ती से पालन जाएगा। वर्तमान में ट्रैफिक विभाग की सहायता के लिए 50 वार्डन और उन्हें तत्काल 100 वार्डन अतिरिक्त उपलब्ध कराए जाएंगे। इन्हे कापुरबावड़ी से लेकर गायमुख तक की बेल्ट में हो रही जाम की समस्या को दूर करने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 5 से रात 9 बजे तक तैनात किये जाएंगे। साथ ही लेन मार्किंग, दिशा संकेतक, फ्लाईओवर प्रवेश द्वारों से डिवाइडर, ज़ेबरा क्रॉसिंग, जहां रात में अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था भी की जाएगी।

Advertisement

Related posts

Orders to investigate PAN card jihad: पैन कार्ड जिहाद की जाँच के आदेश, मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी की शिकायत पर श्री देवेंद्र फडणवीस का सख़्त निर्देश

Deepak dubey

PALGHAR: पालघर के लाल ने कर दिया कमाल, 9 घंटे और 46 मिनट में 33 किमी की दूरी तैरकर बनाया रिकार्ड , उपलब्धि हासिल करने वाले एशिया के पहले तैराक

Deepak dubey

Mahadev jankar: RSP chief का बयान “”भाजपा है फंसाने वाली पार्टी”!

Neha Singh

Leave a Comment