Joindia
इवेंटआध्यात्मकल्याणठाणेदेश-दुनियानवीमुंबईफिल्मी दुनियामुंबईराजनीतिरोचक

9 अक्टूबर को स्व. सावरकर स्मारक में ‘हलाल’ सख्ती विरोधी परिषद का आयोजन !

मुंबई –  12 और 13 नवंबर को हलाल परिषद होनेवाली है । समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों ने इस परिषद का जोरदार विरोध दर्शाया है । इस परिषद संबंधी, तथा ‘हलाल प्रमाणपत्र’ के विरोध संबंधी आगामी दिशा निश्चित करने हेतु ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ तथा ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ की ओर से 9 अक्टूबर को स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, शिवाजी पार्क, दादर (प.) में सायं. 5.30 बजे ‘हलाल’ सख्ती विरोधी परिषद का आयोजन किया गया है ।

इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे द्वारा संकलित ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर नया आक्रमण : हलाल जिहाद ?’ इस ग्रंथ का लोकार्पण होगा, ऐसी जानकारी हिंदु जनजागृती समितीके प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, शिवाजी पार्क, दादर (प.) में हुई पत्रकार परिषद में दी गई। इस समय अखिल भारतीय वीरशैव लिंगायत महासंघके कार्याध्यक्ष डॉ. विजय जंगम, अखिल भारतीय खाटीक समाजके महाराष्ट्र प्रभारी विवेक घोलप, हिंदुजनजागृती समितीके नरेंद्र सुर्वे उपस्थित थे ।

‘हलाल’ सख्ती विरोधी परिषद में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा पूर्व सांसद डॉ. विजय सोनकर शास्त्रीजी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उपाध्यक्ष यशवंत किल्लेदार, वरिष्ठ अभिनेता शरद पोंक्षे, वसई (मेधे) स्थित परशुराम तपोवन आश्रम के संस्थापक भार्गवश्री बी.पी. सचिनवाला, महाराष्ट्र राज्य सराफ एवं सुवर्णकार फेडरेशन के अध्यक्ष मोतीलाल जैन तथा अखिल भारतीय खाटीक समाज के महाराष्ट्र प्रभारी विवेक घोलप, अखिल भारतीय खाटीक समाजके महाराष्ट्र प्रभारी विवेक घोलप, पितांबरी उद्योगसमूहके मालक रवींद्र प्रभुदेसाई और लोकप्रसिद्ध व्याख्याता एवं पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ भी आदि सम्माननीय वक्ता संबोधित करेंगे ।

हलाल अब केवल मांस तक सीमित नहीं रहा है अनाज, फल, सौंदर्यप्रसाधन, औषधियां आदी अनेक उत्पाद भी ‘हलाल’ प्रमाणित हों, इस दृष्टि से हिन्दू व्यापारियों पर सख्ती की जा रही है । हलाल प्रमाणपत्र के नाम पर पूरे देश के हिन्दू व्यापारियों की ओर से हजारों करोड रुपए एकत्र किए जा रहे हैं । आवश्यकता न होते हुए भी अधिकांश हिन्दुओं को हलाल पदार्थ खरीदने के लिए विवश किया जा रहा है ।

भारत शासन की ‘खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI)’ जैसी अधिकृत संस्था से प्रमाणपत्र लेने के उपरांत भी निजी मुसलमान संस्थाओं की ओर से हलाल प्रमाणपत्र लेना पड रहा है । कुल मिलाकर भारत की अर्थव्यवस्था पर आक्रमण कर अर्थव्यवस्था दुर्बल करने का योजनाबद्ध प्रयास ‘हलाल’द्वारा किया जा रहा है । हिन्दू बंधु बडी संख्या में इस हलाल सख्ती विरोधी परिषद में उपस्थित रहें, ऐसा आवाहन स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक तथा हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से किया गया है।

Related posts

13 हजार बीएमसी के छात्र डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के शिकार

Deepak dubey

दवा के नाम पर फैक्ट्री में ड्रग्स का प्रोडक्शन

Deepak dubey

राज्य सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को फिर से अनुमति दे दी है

vinu

Leave a Comment