Joindia
आध्यात्मकल्याणकाव्य-कथाकोलकत्ताक्राइमखेलठाणेदिल्लीदेश-दुनियानवीमुंबईपालघरफिल्मी दुनियाबंगलुरूमीरा भायंदरमुंबईराजनीतिरोचकसिटीहेल्थ शिक्षा

नवाब मलिक को लेकर भाजपा विधायक के बिगड़े बोल: महेश लांडगे ने कहा-उद्धव का मंत्री देशद्रोही, उसे सड़क पर फांसी देनी चाहिए

mahesh landge 40043201909294800 1645787383

[ad_1]

पुणे5 दिन पहले

कॉपी लिंकलांडगे ने कहा कि जातिवाद और धर्म को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार राजनीति कर रही है। - Dainik Bhaskar

लांडगे ने कहा कि जातिवाद और धर्म को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार राजनीति कर रही है।

महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष (बीजेपी) लगातार हमलावर है। भाजपा के नेता उनका इस्तीफा लगातार मांग रहे हैं। पुणे-मुंबई समेत पूरे राज्य में मलिक के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने भी मलिक का इस्तीफा नहीं पीने पर सड़कों पर उतर प्रदर्शन करने की बात कही है। इस बीच पिंपरी चिंचवड़ शहर के भोसरी सीट से भाजपा विधायक महेश लांडगे का मलिक को लेकर एक विवादस्पद बयान सामने आया है। एक प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने कहा कि मलिक देशद्रोही हैं और उन्हें बीच सड़क पर फांसी देनी चाहिए।

विधायक महेश लांडगे ने शुक्रवार को पिंपरी चिंचवाड़ में कहा कि महाविकास आघाडी सरकार का कोई न कोई मंत्री हर रोज भ्रष्टाचार के आरोप से घिर रहा है, लेकिन मलिक पर जो आरोप है वह कोई भी हिन्दुस्तानी नहीं सहेगा। उन पर दाऊद जैसे देशद्रोही संग संबंध रखने का आरोप है। ऐसे मंत्री को सिर्फ गिरफ्तार करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि बीच चौराहे पर फांसी देना चाहिए।

नवाब मलिक को कोई भी माफ नहीं करेगा

लांडगे ने आगे कहा कि जातिवाद और धर्म को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार राजनीति कर रही है। एनसीपी के नेता नवाब मालिक के समर्थन में उतर रहे हैं, मेरा सवाल यह है कि वे जिसका समर्थन कर रहे है वो भारत देश छोड़कर भाग चुका है। क्या वो आपको पूछकर भागा था? दाऊद को भगाने में क्या आप ने मदद की थी। इसलिए नवाब मालिक जैसे देशद्रोही को भारत का कोई नागरिक माफ नहीं करेगा, उनका इस्तीफा सरकार लेगी या नहीं लेगी, लेकिन उसे कोई माफ नहीं करेगा।

पिंपरी चिंचवाड़ में शुक्रवार को सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया है।

पिंपरी चिंचवाड़ में शुक्रवार को सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया है।

इस्तीफे नहीं देने पर प्रदर्शन करेगी भाजपा

पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा,’अगर महाराष्ट्र सरकार अपने मंत्री नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लेती है, तो भाजपा इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगी और आतंकवादी दोषियों के साथ संबंध रखने वाले लोगों का बचाव करने के लिए इस सरकार का जनता के सामने पर्दाफाश करेगी।’

हसीना पारकर से जमीन खरीदने का मलिक पर है आरोप

नवाब मलिक पर आरोप है कि उन्होंने अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर से कुर्ला स्थित गोवा वाले कंपाउंड की 3 एकड़ की जमीन को खरीदा था। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 55 लाख रुपए दिए थे, जिसकी मौजूदा कीमत तकरीबन 300 करोड़ रुपए है। इन सब के बीच आज आयकर विभाग की टीम ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Advertisement

Related posts

Satyapal Malik Pulwama statement: सत्यपाल मालिक को सत्य कहना था पर उससे पहले हो गई मौत, क्यों हुई थी 150 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश

Deepak dubey

Mumbai local : भीड़ का सफर या मौत की सौगात?

Deepak dubey

पुणे में दर्दनाक दुर्घटना: सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे चार मजदूरों की दम घुटने से हुई मौत, एक की हालत बनी गंभीर

cradmin

Leave a Comment